लखनऊ/झांसी। आखिरकार दिल्ली प्रदेश सरकार के पद चिन्हों का अनुसरण करते हुए यूपी सरकार ने शराब व पेट्रोल, डीज़ल की दरों में वृद्धि की घोषणा कर ही दी। हालांकि इस तरह की कीमतों में बढ़ोतरी की उम्मीद पहले से ही की जा रही थी। इस बढ़ोतरी के पीछे कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन से उत्तर प्रदेश सरकार की कमाई को लगे तगड़े झटके से अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गई है। इसको पटरी पर लाने के लिए बुधवार को यूपी कैबिनेट की बैठक में प्रति लीटर पेट्रोल पर दो रुपये और डीजल पर एक रुपये वैट बढ़ाने को मंजूरी दे दी गई। इसके अलावा देशी शराब की कीमत भी पांच रुपये, अंग्रेजी शराब की कीमत 20 से 400 रुपये तक बढ़ा दी गई है। बढ़ी हुई कीमतें रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी।

उप्र केबिनेट की बैठक के बाद मीडिया को बैठक में लिए फैसलों की जानकारी कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना दी। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के कारण सरकार का टैक्स कलेक्शन बहुत गिरने से आर्थिक स्थिति इस महीने कमजोर रही है। इसमें सुधार हेतु यह फैसले लिये गये हैं। वित्त मंत्री खन्ना ने बताया कि 71.91 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत है। वैट बढ़ाने से 2 रुपये महंगा होने के बाद इसकी कीमत 73.91 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। डीजल की कीमत 62.85 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 63.86 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। उन्होने बताया कि सरकार के लिए संसाधन जुटाना अति आवश्यक था। मांग 12141 करोड़ रुपये के सपेक्ष 1178 करोड़ रुपये हुए। मंत्री ने बताया कि यूपी सरकार ने अपने संसाधनों को बढ़ाने के लिए इन दामों में वृद्धि की है। इन बढ़ोतरी से 2070 करोड़ रुपये का अतिरिक्त रेवेन्यू यूपी सरकार को प्राप्त होगा।

वित्त मंत्री के अनुसार लॉकडाउन में शराब बंदी से अवैध शराब बिक्री शुरू हो गई। इस दौरान 8820 लीटर अवैध शराब व 3627 लोग गिरफ्तार किए गए, सैनिटाइजर पीने से 3 लोगों की मौत भी हुई। शराब न मिलने पर इन लोगों ने सैनिटाइजर पी लिया था। उन्होंने बताया कि सरकार ने वर्तमान की आबकारी नीति में भी अतिरिक्त बढ़ोतरी का फैसला लिया। इसके तहत देशी शराब पर 5 रुपये प्रति बोतल टैक्स बढ़ाया गया है। अर्थात 65 रुपये की जगह अब 70 रुपये में मिलेगी। 75 वाली 80 में मिलेगी।

इसके अलावा विदेशी शराब इकोनमी अब 180 एमएल तक 10 रुपये, 500 एमएल तक 20 रुपये और 500 एमएल से अधिक 30 रुपये महंगी मिलेगी। मीडियम विदेशी शराब अब 180 एमएल तक 10 रुपये, 500 एमएल तक 20 रुपये व 500 एमएल से अधिक 30 रुपये महंगी मिलेगी। रेगुलर विदेशी शराब अब 180 एमएल तक 20 रुपये, 500 एमएल तक 30 रुपये व 500 एमएल से अधिक 50 रुपये महंगी मिलेगी। मीडियम विदेशी शराब अब 180 एमएल तक 20 रुपये, 500 एमएल तक 30 रुपये व 500 एमएल से अधिक 50 रुपये महंगी मिलेगी। विदेशी इंपोर्टेड शराब अब 180 एमएल तक 100 रुपये, 500 एमएल तक 200 रुपये व 500 एमएल से अधिक 400 रुपये महंगी मिलेगी। इससे सरकार को 2359 करोड़ रुपये का फायदा होगा। इस बढ़ोतरी से आम आदमी पर गहरा असर देखने को मिलेगा। लाक डाउन के दौरान आर्थिक रूप से परेशान हो रहे आम आदमी की जेब पर अतिरिक्त बोझ समस्या बनेगा।