झांसी। सोमवार की रात कोरोना होट जोन में अंदर सैंयरगेट फूटा चौपड़ा निवासी संक्रमित 63 वर्ष के माधव घोष की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसका इलाज व जांच करने वाले नर्सिंगहोम के साथ डायग्नोस्टिक सेंटर को बुधवार को सील कर दिया। इनमें कार्यरत डाक्टर व स्टाफ के कोरोना सैंपल लिए गए हैं।

गौरतलब है कि झांसी में मंगलवार की सुबह जब कोरोना संक्रमित मरीज की मौत का पहला मामला लेकर आई तो सनसनी फ़ैल गई थी। इसके बाद एहतियातन मृतक की हिस्ट्री जांची गई तो पता चला कि मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले गेट नंबर दो के सामने स्थित एक नर्सिंग होम में उसका इलाज चल रहा था। सोमवार को भी उसे इलाज के लिए नर्सिंगहोम ले जाया गया था व निकटवर्ती एक डायग्नोस्टिक सेंटर में एमआरआई भी हुई थी। इसकी जानकारी होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को संबंधित नर्सिंगहोम व डायग्नोस्टिक सेंटर के डॉक्टर्स व स्टाफ की कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल भी लिए गए। सैंपल को जांच के लिए कोविड लैब में भेज दिए गए हैं। सैंपल की जांच रिपोर्ट आने पर स्थिति साफ होगी।