DRM को सौंपा रेल मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन, बिल्डिंग तोड़े बिना सौंदर्यीकरण की मांग
झांसी। भले ही सौंदर्यीकरण के नाम पर झांसी रेलवे स्टेशन की 145 साल पुरानी हेरिटेज बिल्डिंग को ध्वस्त करने की कवायद जारी है, किंतु पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, पूर्व सांसद चन्द्रपाल सिंह बुनिमो अध्यक्ष भानु सहाय, बुंदेलखंड क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुं. सतेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में इस धरोहर को जनसमर्थन से बचाने की (अ) सफल कोशिश की जा रही है। ऊंट किस करवट बैठेगा यह तो भविष्य के गर्त में है, किंतु अभियान के माध्यम से 40 हजार हस्ताक्षरों के माध्यम से झांसी के जनमानस की तरफ से हेरिटेज इमारत तोड़े बिना विकास की आवाज बुलन्द करते हुए रेल मंत्री का ध्यान आकर्षित कराया गया है।
145 वर्षों के रेलवे के विकास की गवाही देती झांसी रेलवे स्टेशन की ऐतिहासिक हेरिटेज बिल्डिंग सौंदर्यीकरण के नाम पर जब अपना वजूद खोने के कगार पर पहुंच गई तब स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सुध आई। जानकारों की मानें तो अब बहुत देर हो चुकी है। हालांकि “जब जागो तभी सवेरा” की तर्ज पर बुंदेलखंड की विरासत बचाओ अभियान के तहत विपक्ष के जनप्रतिनिधियों ने अभियान छेड़ दिया। इसके तहत स्टेशन परिसर के अलावा नगर के विविध स्थलों पर हस्ताक्षर अभियान छेड़ दिया गया।
अभियान को व्यापक समर्थन मिला। इसका प्रमाण रहा कि चंद दिनों में ही लगभग 40 हजार लोगों ने हस्ताक्षर कर स्टेशन की बिल्डिंग बचाने को समर्थन दिया और ऐतिहासिक धरोहर को सुरक्षित रखते हुए स्टेशन के पुनर्विकास का विगुल फूंका। प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को मंडल रेल प्रबंधक से भेंट की और रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान डीआरएम कोई आश्वासन नहीं दे सके क्योंकि सौंदर्यीकरण का काम शुरू हो चुका है।
अभियान से जुड़े लोगों ने उम्मीद जताई कि रेलवे उनकी मांगों पर सकारात्मक विचार करेगा और झांसी की इस ऐतिहासिक धरोहर को संरक्षित रखते हुए विकास कार्य आगे बढ़ाएगा।
ज्ञापन में क्या मांग की गई
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि झांसी की जनता तथा विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक संगठनों एवं एनजीओ की भावनाओं का सम्मान करते हुए झांसी रेलवे स्टेशन की हेरिटेज बिल्डिंग के मूल भवन को तोड़े बगैर भव्य स्टेशन का निर्माण कराया जाए। साथ ही स्टेशन की हेरिटेज बिल्डिंग को सुरक्षित एवं संरक्षित रखा जाए। डीआरएम के सामने विस्तार से बताया कि वर्ष 2005 में रेलवे ने स्वयं झांसी स्टेशन के पुरातात्विक महत्व को मान्यता देते हुए स्टेशन पर शिलापट्ट स्थापित कराया था। हेरिटेज बिल्डिंग बचाने के लिए महानगर के दर्जनों संगठनों ने समर्थन में पत्र लिखे हैं। वहीं 28 दिसंबर से चल रहे हस्ताक्षर अभियान में अब तक लगभग चालीस हजार लोगों ने हस्ताक्षर कर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। अब ऑनलाइन भी लोगों का समर्थन जुटाया जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने स्पष्ट कहा कि हम झांसी का विकास चाहते हैं, लेकिन विरासत को मिटाकर नहीं।
प्रतिनिधिमंडल में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, पूर्व सांसद डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव, बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष भानु सहाय तथा बुंदेलखंड क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुं. सतेन्द्र पाल सिंह आदि शामिल रहे।
हस्ताक्षर अभियान : झांसी रेलवे स्टेशन की हेरिटेज बिल्डिंग बचाओ अभियान के तहत गुरुवार को तलैया मुहल्ला गुरुद्वारा के पास हस्ताक्षर शिविर आयोजित किया गया। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, हबीबुर्रहमान चंदा भाई, व्यापारी नेता प्रभात सोनी, पूर्व पार्षद अब्दुल जाबिर, एड. फारुख खान, अमीर चंद आर्य, जयंती शाक्या, इन्दिरा रायकवार, हर्षित अग्रवाल, हाजी अफजल, मो. इरफान, शाहरुख मन्सूरी, हुमाम खान आदि उपस्थित रहे।













