#Jhansi मंडल में पूर्व सैनिक बनेंगे ट्रैफिक गेटमैन एवं पॉइंट्समैन 

0
92

झांसी रेल मंडल एवं आर्मी वेलफेयर प्लेसमेंट ऑर्गनाइजेशन के बीच एमओयू संपन्न

पूर्व सैनिकों की सहभागिता से रेल संरक्षा को सुदृढ़ करने की दिशा में ऐतिहासिक पहल

झांसी। मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में झांसी रेल मंडल, उत्तर मध्य रेलवे एवं आर्मी वेलफेयर प्लेसमेंट ऑर्गनाइजेशन (AWPO) के मध्य 09 जनवरी को एक महत्वपूर्ण अनुबंध (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस एमओयू के अंतर्गत झांसी रेल मंडल के विभिन्न स्थानों पर पूर्व सैनिकों को ट्रैफिक गेटमैन एवं पॉइंट्समैन के रूप में नियोजित किया जाएगा। इस व्यवस्था के अंतर्गत तैनाती झांसी रेल मंडल के अधिकार क्षेत्र में की जाएगी।

इस एमओयू के माध्यम से कुल 195 ट्रैफिक गेटमैन एवं 175 पॉइंट्समैन के पदों पर पूर्व सैनिकों की प्रस्तावित तैनाती की जाएगी। यह भारतीय रेल में पूर्व सैनिकों को पॉइंट्समैन के रूप में नियोजित करने हेतु किया गया पहला एमओयू है। इसके साथ ही यह भारतीय रेल का दूसरा तथा उत्तर प्रदेश के विभिन्न रेल मंडलों में ट्रैफिक गेटमैन के रूप में पूर्व सैनिकों की नियुक्ति हेतु पहला एमओयू है।

समझौता ज्ञापन पर झाँसी रेल मंडल की ओर से वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार शर्मा एवं वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जे. संजय कुमार ने हस्ताक्षर किए, जबकि आर्मी वेलफेयर प्लेसमेंट ऑर्गनाइजेशन की ओर से कर्नल अनुराग कुमार (सेवानिवृत्त) ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। इस एमओयू के अंतर्गत भौतिक तैनाती आगामी 15 दिनों के भीतर प्रारंभ की जाएगी।

यह समझौता दोनों संगठनों के बीच दीर्घकालिक एवं फलदायी सहयोग की शुरुआत का प्रतीक है तथा इससे रेल परिचालन की संरक्षा में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है। पूर्व सैनिकों का अनुशासन, अनुभव एवं कर्तव्यनिष्ठा रेल संरक्षा को और अधिक मजबूत बनाने में सहायक सिद्ध होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here