संयुक्त कार्रवाई में 70 ली कच्ची शराब बरामद

झांसी। कोरोना वायरस महामारी के लाक डाउन के चलते अवैध शराब के उत्पादन व बिक्री के खिलाफ आबकारी विभाग द्वारा लगातार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज उप आबकारी आयुक्त एसके राय के निर्देशन में आबकारी व पुलिस विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को थाना मोंठ क्षेत्र अंतर्गत कबूतरा डेरा परगहना में ताबड़तोड़ कार्रवाई की। इस दौरान 70 लीटर कच्ची शराब बरामद कर मौके पर 1500 किग्रा लहन नष्ट कर दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।

विशेष अभियान के तहत उप आबकारी आयुक्त एसके राय के निर्देशन व जिला आबकारी अधिकारी प्रमोद कुमार गोयल के नेतृत्व में आज आबकारी निरीक्षक मोंठ प्रेमनारायण निरंजन व उप निरीक्षक मोंठ शिव पाल सिंह एवं दिनेश अवस्थी द्वारा मय आबकारी व पुलिस स्टाफ के साथ कबूतरा डेरा परगहना में दविश दी। इस कार्रवाई के दौरान संयुक्त टीम ने डेरा पर भूमिगत ड्रमों को निकाल कर कब्जे में ले लिया और उनमें भरे लहन को नष्ट कर दिया गया। इतना ही नहीं डेरा पर शराब की भट्टियां, उपकरण, ड्रम आदि को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। अभियान के दौरान टीम ने 70 लीटर कच्ची शराब बरामद कर मौके पर 1500 किग्रा लहन नष्ट करते हुए 02अभियुक्ताओं के विरुद्ध थाना मोंठ में सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया। बताया गया है कि इस तरह का विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा।