झांसी। अहमदाबाद से बांदा जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में रायबरेली निवासी महिला के प्रसव होने के बाद सोमवार की रात चैन्नई से अयोध्या जा रही श्रमिक एक्सप्रेस में सवार गर्भवती महिला ने चलती ट्रेन में बच्चे को जन्म दिया। ट्रेन के झांसी स्टेशन आने पर स्वास्थ्य टीम ने जच्चा- बच्चा की जांच की। जांच में दोनों के स्वस्थ मिलने पर उनको आगे की यात्रा करने की अनुमति दे दी गई।

बताया गया है कि अयोध्या निवासी धर्मेंद्र चेन्नई में मजदूरी करते हैं। लाक डाउन के दौरान वह चेन्नई से अयोध्या जा रही 06175 श्रमिक एक्सप्रेस में सवार होकर गर्भवती पत्नी नीलम (32) के साथ यात्रा कर रहे थे। महिला एस 18 कोच की बर्थ नंबर 30 पर बैठी थी। सोमवार की रात वे ट्रेन जब ललितपुर व झांसी स्टेशन के बीच दौड़ रही थी, तभी महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी। यह देख ट्रेन में बैठी दूसरी महिलाओं ने मदद को हाथ बढ़ाए और चलती ट्रेन में ही महिला ने सकुशल बच्चे को जन्म दिया। इस की जानकारी झांसी कंट्रोल को दी गई और ट्रेन के रात दो बजे प्लेटफार्म पर आने पर रेलवे अस्पताल की स्वास्थ्य टीम, जीआरपी, आरपीएफ, टिकट चेकिंग स्टाफ व डिप्टी एसएस वाणिज्य बताए गए कोच पर पहुंच गए। जच्चा बच्चा स्वस्थ होने पर उनको आगे की यात्रा करने की अनुमति दे दी गई।