
- रिश्वत लेता लेखपाल कैमरे में हुआ कैद, वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल
झांसी। जनपद की कोतवाली गरौठा क्षेत्र के ग्राम गुड़ा में गरीब काश्तकार से हदबंदी के नाम पर लेखपाल रिश्वत लेते हुये वीडियो में कैद हो गया। वीडियो के वायरल होने पर अफरातफरी मच गई। आनन फानन में आरोपी लेखपाल को निलंबित कर दिया गया। बताया गया है कि गांव गुढ़ा निवासी लल्लू किसान से गरौठा तहसील के पदस्थ लेखपाल महाराज प्रसाद द्वारा हदबंदी के नाम पर वीडियो में 5 हजार रुपये लेते व रुपए देने के बाद भी हदबंदी के लिए किसान हाथ जोड़कर प्रार्थना करता दिखाई दे रहा है, वहीं लेखपाल वीडियो में बोल रहा है कि अगर पुलिस को ले चलना है नाप के लिए तो उसके 500 रुपये अलग से देने होंगे। किसान उसके सामने दीन-हीन के हालत में खड़ा नजर आ रहा है। कोरोना जैसी महामारी में लाक डाउन के चलते तहसील के कर्मचारी गरीब किसानों से काम के नाम पर रुपये ऐंठने कर सरकार का नाम बदनाम कर रहे हैं। रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो वायरल होने के बाद शासन ने इसे संज्ञान में लिया। एसडीएम अशोक कुमार ने आरोपी लेखपाल को निलंबित कर जांच शुरू कर दी है।