झांसी। जीवनधारा फाउंडेशन द्वारा बुन्देलखण्ड महाविद्यालय झांसी में विभिन्न टी.वी. चैनलों , समाचार पोर्टलों एवं राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्रों के पत्रकारों व छायाकारों का महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बाबूलाल तिवारी एवं जीवनधारा फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार तिवारी द्वारा कोरोना सेनानी सम्मान से सम्मानित किया। समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ तिवारी ने कहा सभी मीडियाकर्मियों ने कोविड 19 महामारी में अपनी जान की परवाह किए बिना निर्भीक पत्रकारिता का सफलता पूर्वक निर्वाह तो किया ही साथ ही ज़रूरत मंदों को सहायता पहुंचाने में योगदान देकर सराहनीय कार्य किया। उन्होंने कहा कि यह भी देश सेवा का ही एक रूप है, महामारी के दौर में इस योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। प्रदीप कुमार तिवारी ने पत्रकारों की कर्त्तव्य परायणता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी विषम परिस्थितियों में भी हम सभी को देश दुनिया के हाल से अवगत कराने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के प्रतीक समस्त पत्रकार , छायाकार एवं संवाददाता का सम्मान राष्ट्र का सम्मान है। उन्होंने समाज के हर वर्ग को आगे आकर मीडिया कर्मियों का सम्मान करने की अपील की। इस अवसर पर जीवनधारा फॉउण्डेशन के द्वारा प्राचार्य डॉ तिवारी, बी .एच. ई. एल. झांसी के प्रशासनिक अधिकारी नरेन्द्र पुरोहित एवं फॉउण्डेशन के सचिव राज आर्यमन तिवारी की उपस्थिति में केन्द्रीय कृषिवानिकी अनुसंधान संस्थान के निदेशक आर.के.तिवारी, सी.बी.एस. ई. बोर्ड की विषय विशेषज्ञ रेखा चौहान एवं समाजसेवी श्री के.के.गुप्ता के सौजन्य से कोरोना के कहर से प्रभावित गरीबों एवं जरूरतमंदों को आटा, चावल एवं दाल आदि खाद्यान्न वितरित किया। फेस मास्क प्रदान किये खाद्यान्न वितरित करते हुए फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार तिवारी ने ऐसी विषम परिस्थिति में सभी से घर पर रहने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से फैली इस वैश्विक महामारी को जड़ से समाप्त करने के लिए सभी को मिलकर आगे आना होगा तथा देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए सामाजिक दूरी का पालन करते हुए व्यापारिक एवं व्यावसायिक गतिविधियों को भी धीरे धीरे प्रारम्भ करना होगा। इस अवसर पर सोम तिवारी, मिलि भट्ट , अजय सिंह, देवेश जैन , डी.डी. दुबे,आलोक बिलगैया उपस्थित रहे। संचालन शीतल तिवारी ने किया।