ज्ञापन लेने के पूर्व सीएमओ कार्यालय से निकल गये

झांसी। कोरोना वायरस महामारी के लाक डाउन के दौरान परेशान दंत चिकित्सकों इंडियन डेंटल एसोसिएशन के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन देने पहुंचे, चिकित्सकों को देख कर सीएमओ अपने कार्यालय से निकल कर गाड़ी में सवार होकर जाने लगे। यह देख कर संगठन के एक नेता ने फोन पर सम्पर्क कर ज्ञापन लेने का अनुरोध किया, किंतु वह जरूरी मीटिंग का हवाला देकर अपने अधीनस्थ को ज्ञापन देने की बात कहते हुए चले गये। इसके बाद चिकित्सकों ने संबंधित चिकित्साधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि जनपद में किसी प्रकार की भी स्वास्थ्य सेवा के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में पंजीकरण कराना आवश्यक है। इसके तहत बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट की प्राइवेट कंपनी से एनओसी लेना अनिवार्य है। झांसी में मेडिकल पॉल्यूशन कंट्रोल कमिटी नाम की एक ही ऐसी कंपनी एजेंसी है जो इस नियम का फायदा उठाकर मनमानी दरें निर्धारित करके सभी दंत चिकित्सकों का आर्थिक उत्पीड़न करना चाहती है जैसे 10 बेड के अस्पताल से इनकी दर 2500 रुपए, 20 बेड के अस्पताल की दर 3500 सौ रुपए प्रति माह है वहीं डेंटल क्लीनिक के प्रति चेयर 1500 रुपए प्रति माह की अव्यहारिक अनुचित मांग कर रहे हैं जिस हिसाब से दो डेंटल चेयर वाली क्लीनिक को 3000 रुपए, 3 डेंटल चेयर वाली क्लीनिक को 4500 रुपए प्रति माह देना पड़ेगा। चिकित्साकों ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्य चिकित्सा अधिकारी से अनुरोध किया है कि इस मामले को संज्ञान में लेकर उचित शुल्क निर्धारित कराने का कष्ट करें जिससे डेंटल क्लीनिकों का नियमानुसार सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित हो सके। इस दौरान शाखा अध्यक्ष डॉ राज कमल श्रीवास्तव, डॉ विजय भारद्वाज, डॉ प्रतीक गुबरेले, डॉ गौरव विस्वारी, डॉ शिवाशीष करें, डॉ निर्मल कुमार, डॉ एपी अग्रवाल, डॉ साकेत सक्सेना, डॉ एसके अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। अंत में सचिव डा धीरज प्रकाश ने आभार व्यक्त किया।