झांसी। भीषण गर्मी में पिछले 15 दिनों से पानी की आपूर्ति की गंभीर समस्या से झांसी की पश्चिम रेलवे कॉलोनी निवासी झेल रहे हैं। आज नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैंस यूनियन के कालोनी केयर कमेटी के सदस्य जगत पाल सिंह यादव ने इस संबंध में अधिकारियों से वार्ता की। उन्होंने बताया कि गड़िया डैम फिल्टर हाऊस पर दो पम्प लगे हैं उनमें से एक पम्प खराब है और गड़िया डैम का ट्रांसफार्मर भी खराब है। इसके अलावा नौट घाट (बेतवा नदी) बबेडी में भी दो पम्प हैं वहां का भी एक पम्प खराब है और वहां बिजली वोल्टेज कम आता है जिसके लिए जनरेटर चलाना पड़ता है लेकिन इतनी भीषण गर्मी में जनरेटर थोड़ी ही देर में गरम हो जाता है तो बंद करना पड़ता है —————— बताते चलें कि रेलवे कॉलोनी में लगभग दो हजार के ऊपर क्वार्टर हैं और इन्हीं दोनों स्थानों से रेलवे कॉलोनी को पानी की सप्लाई की जाती है, उसके बाद हमने वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता/सामान्य से बात की और उनको उक्त सभी समस्याओं से अवगत कराया। बताया गया कि उक्त समस्याओं के चलते पिछले 15 दिनों से रेलवे कॉलोनी में पानी की किल्लत चली आ रही है। कभी भी हालत बिगड़ सकते हैं। इस पर अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि अति शीघ्र पम्प, टांसफार्मर , वोल्टेज और फाउंडेशन को शीघ्र ही ठीक करा दिया जायेगा। जगतपाल सिंह ने चेतावनी दी कि यदि उक्त समस्या का शीघ्र निदान नहीं होता तो कॉलोनी निवासियों द्वारा घेराव व अन्य आंदोलन किया जायेगा जिसका उत्तरदायित्व प्रशासन का होगा।
इसी प्रकार एनसीआरईएस के गौरव श्रीवास्तव ने मंडल अभियंता मुख्य को पत्र लिखकर बताया कि इस भीषण गर्मी में पश्चिम रेलवे आवासीय कॉलोनी में जलापूर्ति बाधित रहने रेल कर्मी व उनके परिवार परेशान हैं। इस संबंध में 25 मई को भेजें पत्र की जानकारी देते हुए बताया गया कि टंकियों में क्षमता से कम पानी की आपूर्ति की जा रही है। कभी कभी तो टंकी में सप्लाई ही नहीं की जाती। इससे कालोनी में कम प्रेशर से पानी की आपूर्ति की जाती है। सप्लाई का कोई समय भी तय नहीं है। इसके चलते पानी की समस्या बनी रहती है। उन्होंने पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है।