झांसी। जिले के चिरगांव थाना क्षेत्र में समथरी डेरा के निकट बालू घाट पर चल रहे अवैध खनन के दौरान दो मजदूर बालू के ढेर के नीचे दब गए। इस दौरान एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया है।

बताया गया कि चिरगांव में समथरी डेरा क्षेत्र में बालू के अवैध खनन का काम लम्बे समय से चल रहा था। इस क्षेत्र में बुधवार की रात खनन का काम कर रहा मजदूर प्रमोद राजपूत व उसका साथी बालमुकुंद बालू के टीले की चपेट में आ कर दब गया। उक्त दृश्य को देखकर आसपास के लोगों ने बालू के टीले में दबे दोनों श्रमिकों को बाहर निकाल कर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां इलाज के दौरान प्रमोद की मौत हो गई। वहीं गंभीर घायल बालमुकुंद को भर्ती कर लिया गया। इस प्रकरण में उस समय नया मोड़ आ गया जब परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर मेडीकल कॉलेज में जमकर हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि अवैध खनन माफिया दोनों को मजदूरी के लिए जबरन घर से ले गया था और वहां जाकर उनकी हत्या कर दी।