विविध ट्रेन से उड़ाया माल व नगदी बरामद भी
झांसी। जीआरपी टीम ने ऐसे अन्तर्राज्जीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है जो ट्रेन व प्लैटफॉर्म पर यात्रियों का सामान और मोबाइल फोन चोरी करते थे। गिरोह के पास से चुराए गए मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद किया गया।
जीआरपी टीम ने गश्त के दौरान झाँसी रेलवे स्टेशन के प्लैटफॉर्म 1/7 पर दिल्ली ऐण्ड की और बने रोलिंग परीक्षण हट के आगे पम्पिंग सेट के पास से संदिग्ध अवस्था में खड़े 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम बिहार के मुंगेर जिला स्थित तोपखाना बाजार निवासी रवीश पासवान, मुंगेर के ग्राम बारो मुक्खन टोला निवासी करम कुमार एवं बेगुसराय के ग्राम बिहट निवासी प्रशान्त कुमार बताए। तलाशी लेने पर उनके पास से विभिन्न घटनाओं में चुराए गए 14,500 रुपए, 8 मोबाइल फोन, 3 ट्रॉली बैग, एक झोले में रखे एलजी मॉनिटर, इलेक्ट्रिक प्रेस, एक साउण्ड सिस्टम, एक डिबिया में चाँदी सोने के जेवर (अनुमानित कीमत 3.10 लाख रुपए) बरामद किए गए।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके तीन अन्य साथी बेगुसँराय निवासी अमित, अनिकेत व गौरव पाठक उर्फ लूला उर्फ मुकेश भी हैं। सभी बदमाश 6 जनवरी को झाँसी आए और इलाइट चौराहा के पास एक होटल में रुके थे। उसी दिन उन्होंने सीतापुर एक्सप्रेस व पनवेल एक्सप्रेस के ए-1 व ए-2 कोच मे सो रहे यात्रियों के ट्रॉली बैग व अन्य सामान चोरी किया और ट्रेन से उतर कर रफूचक्कर हो गए।
इसके बाद गिरोह होटल में पहुंचा और कमरे में सभी बैग खोल कर देखे तो उनमें जेवर, नकदी व कीमती सामान निकाल लिए। इसके बाद अगले दिन 7 जनवरी को भी पूरा गिरोह पुनः स्टेशन आकर विभिन्न ट्रेन से कई ट्रॉली बैग चोरी किए और वापस होटल पहुँचे। वहाँ उनकी तलाशी लेकर अलग-अलग बैग में सामान व फोन रखकर भागने की फिराक में थे, लेकिन पकड़े गए।
पूछताछ में उन्होंने बताया कि पहले भी कई बार झांसी आकर चोरी की घटनाएं अंजाम दे चुके हैं। जीआरपी थाना प्रभारी रावेंद्र कुमार मिश्रा के अनुसार फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
गिरफ्तार करने वाली टीम
चोरों के इस अन्तर्राज्जीय गिरोह को पकड़ने वाली टीम में जीआरपी प्रभारी निरीक्षक रावेन्द्र कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक सन्दीप सेंगर, अखिलेश राय, हेड कॉस्टबल देवेन्द्र कुमार यादव, आशुतोष तिवारी, सत्यपाल सिंह, अरविन्द कुमार, अमित तिवारी, पुष्पेन्द्र पाल आदि शामिल रहे।













