झांसी। सरकार की प्रशासन के प्रति दमनकारी नीतियों के विरोध में एआईआरएफ द्वारा कर्मचारी जागरूक सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके तहत 8 जून को 15 सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस मनाया जाना है इस संबंध में आज एनसीआर एमयू की ईएमएस 2 के शाखा सचिव जगतपाल सिंह यादव के नेतृत्व में डिप्टी सीएमएम स्टोर डिपो एवं डब्ल्यू ए एकाउंट अॉफिस में कर्मचारियों को जागरूक किया गया। इस दौरान आगामी 8 जून को सभी से काला फीता बांधकर काम करके विरोध प्रदर्शन करने का आवाह्न किया। इस मौके पर दिलीप राठौर, आरपी सिसौदिया, शशि कपूर, मो0 हलीम, राधा रानी, सरिता इत्यादि उपस्थित रहे।