#Jhansi मनरेगा में बदलाव के विरोध में उपवास पर बैठे कांग्रेसी

0
12

झांसी। केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाने और कानून बदलने के विरोध में कांग्रेस के मनरेगा बचाओ संग्राम के पहले दिन रविवार को गांधी उधान कचहरी चौराहा पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देशराज रिछारिया की अध्यक्षता में कांग्रेसियो ने उपवास पर बैठकर विरोध जताया।

इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि मनरेगा में प्रस्तावित बदलाव काम के अधिकार पर हमला है।सरकार मजदूरों से मजबूत सुरक्षा कवच छीन रही है। 125 दिन का काम देना महज एक जुमला है। सरकार की मंशा इस योजना को धवस्त करना है।

मनरेगा बचाओ संग्राम के जिला कोर्डिनेटर कुं. मुकुट सिंह ने कहा कि मजदूरो के संग सरकार धोखा कर रही है। अब न्यूनतम मजदूरी की कोई गारंटी नही होगी और न ही फसल की कटाई के मौसम में काम की अनुमति होगी। बेरोजगारी और पलायन बढ़ेगा। पंचायती शक्तियों को समाप्त किया जा रहा है।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देशराज रिछारिया ने कहा कि आज जय जवान जय किसान के उद्घोषक पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर हम कांग्रेसजन संकल्प लेते है कि इस सरकार की किसान और मजदूर विरोधी नीतियों का डटकर मुकाबला करेंगे।

जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित उपवास (सत्याग्रह) में राहुल रिछारिया, शिवनारायण परिहार, योगेन्द्र सिंह पारीछा, मुकेश अग्रवाल ,अरविंद बब्लू,नीता अग्रवाल , सरला भदौरिया, आशिया सिद्धिकी, चन्द्र प्रकाश चौरसिया,डा. महादेव बाजपेई ,हरवंश लाल, एडवोकेट रामकुमार खरे,अमीर चंद आर्य , डा.साहब सिंह बुंदेला, दीन दयाल गुप्ता,वीरेंद्र सिंह कुशवाहा,प्रकाश कुशवाहा, वीरेंद्र सिंह यादव, उमाकान्त शर्मा,आनन्द बिरथरे, रामसेवक सेनिया, सन्तोष कुशवाहा, अखिलेश गुरुदेव, पंकज मिश्रा, जगत सिंह बरैया,अभिषेक चतुर्वेदी, गिरिजा शंकर राय,युवराज सिंह यादव, जगदीश शरण नायक,जितेन्द्र चौधरी, एडवोकेट चंद्रपाल यादव, पुष्पेंद्र सिंह यादव, ऋतुराज सिंह गुर्जर, अशोक तिवारी गुरू, रामरुप सिंह, शिखा तिवारी, अजय तिवारी, राजेश रानी, दीपा यादव, महेंद्र सिंह परिहार, प्रफुल्ल तिवारी,अमित करौसिया, प्यारेलाल बेधड़क, ,शहनबाज गोलू पाराशर, शिवनाथ सिंह कुशवाहा, अशोक कन्सौरिया, सूरज प्रकाश राय, डा. पप्पू राम सहाय, जगदीश लाल, मुलायम श्रीवास, वीरेंद्र पाल ,मुमताज खान, उमा चरण वर्मा, जीतू श्रीवास, दीपक पासवान , हरी शंकर बाल्मीकि, आकाश सिंह,सचिन मौर्य , मनीष अहिरवार , अरुण रायकवार, शंकर रायकवार, मुकेश राजपूत, गजेन्द यादव, अर्जुन सिंह, शाहरुख खान, हरिओम ब्रजवासी, सोम त्रिवेदी,प्रशांत आदिवासी, पवन कोरी, राहुल पटेल, सुरेन्द्र राय, पंकज तोमर, भगवत सिंह, सुरेन्द्र कुशवाहा,शंभू दयाल कुशवाहा, हेमंत महाजन,अरुण भिलवारे, आदि मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here