राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन, जनपद शाखा की बैठक
झांसी | राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन, जनपद शाखा झांसी की बैठक हाइडिल कॉलोनी स्थित क्षेत्रीय कार्यालय झांसी में आयोजित की गई। बैठक में संगठन के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में प्रमुख रूप से वर्तमान क्षेत्रीय ऊर्जा प्रबंधन द्वारा विद्युत बिल राहत योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों की प्रगति को लेकर न्यूनतम संसाधन उपलब्ध कराए बिना अवर अभियंताओं के विरुद्ध की जा रही उत्पीड़नात्मक एवं द्वेषपूर्ण कार्यवाहियों का कड़ा विरोध किया गया।
सदस्यों द्वारा बिजनेस प्लान स्कीम के अंतर्गत ठेकेदारों द्वारा कार्य समयबद्ध ढंग से पूर्ण न किए जाने, आवश्यक मटेरियल की भारी कमी, उपकेंद्रों के पावर परिवर्तकों में ऑयल टॉप-अप न होने, ग्रामीण मंडल झांसी द्वारा अवर अभियंताओं की वार्षिक मूल्यांकन रिपोर्ट अनावश्यक रूप से लंबित रखे जाने, अनुरक्षण माह से पूर्व लाइन मटेरियल उपलब्ध न होने, उच्चाधिकारियों के अनैतिक कार्य सिद्ध न होने पर अवर अभियंताओं के विरुद्ध द्वेष भावनात्मक पत्राचार किए जाने तथा अवकाश के दिनों में भी विभागीय कैंप एवं राजस्व वसूली कार्य कराए जाने के दबाव जैसी गंभीर समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
सभा को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष इं० सुनील कुमार ने कहा कि बिना न्यूनतम संसाधन उपलब्ध कराए ओटीएस प्रगति को लेकर अवर अभियंताओं पर की जा रही कार्यवाही पूर्णतः अन्यायपूर्ण है, जिसका संगठन संवैधानिक एवं लोकतांत्रिक तरीके से पुरजोर विरोध करेगा।
सभा की अध्यक्षता कर रहे जनपद अध्यक्ष झांसी इं० रामकुमार ने कहा कि उच्चाधिकारी विभागीय सुधारों के बजाय अनैतिक कार्यप्रणाली को बढ़ावा दे रहे हैं। बिजनेस प्लान स्कीम के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों को कार्यदाई एजेंसी द्वारा समय से पूर्ण नहीं किया जा रहा, किंतु ठेकेदारों पर कोई कार्यवाही न कर अवर अभियंताओं पर कार्य कराने का दबाव बनाया जाना पूर्णतः अनैतिक है। ग्रामीण मंडल के अवर अभियंता जो अवकाश के दिनों में भी लगातार कार्य करते हुए राजस्व वसूली और विद्युत बिल राहत योजना में कार्य कर रहे हैं जिसकी प्रगति पर केवल अवर अभियंता को दोषी मानते हुए कार्यवाही किया जाना गलत है जिसके संबंध में मुख्य अभियंता महोदय से वार्ता कर विरोध ज्ञापित किया जाना चाहिए ।
इं० ऋतिक गुप्ता ने कहा कि संसाधन, मटेरियल एवं स्टाफ की भारी कमी के बीच बेहतर और ट्रिपिंग-रहित विद्युत व्यवस्था संभव नहीं है। थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन में पाई गई कमियों को ठेकेदार द्वारा दूर नहीं किया जा रहा है। यदि थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन पूर्व में कराकर कमियां दूर कराने के बाद ही मेजरमेंट एवं कार्य का भुगतान किया जाए तो गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित हो सकते हैं।
इं० दीपक ने अवगत कराया कि वर्कशॉप झांसी में परिवर्तक ऑयल एवं मटेरियल की भारी कमी के कारण समय पर परिवर्तक रिपेयर करना संभव नहीं हो पा रहा है, जिससे खराब परिवर्तकों को बदलने में अनावश्यक विलंब हो रहा है।
बैठक में इं० शोभित राम, इं० अनिल सागर, इं० अनिरुद्ध कुमार मौर्य, इं० अजय प्रताप, इं० संतोष यादव, इं० रजनीश चंद्र, इं० सदागुरुशरण, इं० विजय कुमार, इं० आदेश कुमार, इं० राजीव श्रीवास, इं० विक्रम सिंह, इं० रमेश चंद, इं० सतेंद्र कुमार, इं० रामनरेश, इं० सोनू कुमार, इं० नरेंद्र निरंजन, इं० दीपक कुमार, इं० सोहेल, इं० अवधेश कुमार, इं० बलराम, इं० संजय कुमार, इं० रवि कुमार गुप्ता, इं० चंद्रशेखर, इं० बालकेश राजपूत, इं० सुभाष कुमार, इं० संजीव कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। सभा का संचालन रोहित कुशवाहा, जनपद सचिव झांसी द्वारा किया गया।












