झांसी। विपुल शिव सागर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में अत्यधिक ठण्ड पडने के कारण जनपद के समस्त राजकीय / परिषदीय / सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त / सीबीएसई, आईसीएसई. एवं समस्त बोर्ड के विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओ के हित को दृष्टिगत रखते हुये कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों को 12 से 14 जनवरी तक विशेष अवकाश किया जाता है। उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।













