हाइट गेज के निकट जेसीबी से जमीन की हुई खुदाई, पिलर हुआ कमजोर

झांसी। उमरे के झांसी-कानपुर रेल लाइन पर रेलवे क्रासिंग गेट नंबर 119 पर रेलवे की जमीन पर दिनदहाड़े जेसीबी से खुदाई कर कब्जा किया जा रहा है। इस ओर ध्यान नहीं दिए जाने से क्रासिंग के हाइट गेज के गिरने का खतरा पैदा हो गया है।

बताया गया है कि उमरे के झांसी मंडल के झांसी कानपुर रेल लाइन पर रेलवे क्रासिंग गेट नंबर 119 है। इस क्रासिंग गेट के दोनों तरफ हाइट गेज लगाते ग्रे हैं ताकि ग्वालियर रोड से उन्नाव बालाजी मार्ग से पंचवटी की तरफ रेल क्रासिंग से निकलने वाले ओवर हाइट लोड वाहनों के प्रवेश को रोका जा सके। इस क्रासिंग गेट के एक साइड के हाइट गेज के पिलर के पास आज जेसीबी से खुदाई कर जमीन पर कब्जा करने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं जबकि यह जमीन रेलवे के अधिकार क्षेत्र में आती है। इस खुदाई के कारण हाइट गेज का पिलर कमजोर हो कर गिर सकता है। इससे रेलवे को गंभीर क्षति पहुंच सकती है। यदि समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो हाइट गेज के निकट अवैध निर्माण रेलवे के लिए समस्याएंं खड़ी कर सकता है।