झाँसी। टीम राष्ट्रभ
क्त की एक बैठक का आयोजन गुरुवार को केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड्जरिया की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से बजरंग दल के जिला सह संयोजक पुरुकेश अमरया को राष्ट्रभक्त युवा प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम का उद्घोष कर नव मनोनीत युवा अध्यक्ष पुरुकेश अमरया को बधाई दी। इस अवसर पर छोटू कुशवाहा, शुभम रायकवार, अक्षय दांगी, मोनू, जयदीप खरे, किशोर तिवारी, राजेश नायक आदि उपस्थित रहे।










