झांसी। कोविड-19 के चलते लॉकडाउन के दौर में भी रेलकर्मी निरंतर अपने कार्य में जुटे हुए है ताकि देशभर में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बनी रहे । इसी परिप्रेक्ष्य में उत्तर मध्य रेलवे के झाँसी मंडल में डीआरएम श्री संदीप माथुर के मार्गदर्शन में विद्युत कर्षण वितरण विभाग द्वारा उपरिगामी उपस्कर यानी ओएचई का रखरखाव व अनुरक्षण कार्य पूरी प्रतिबद्धता के साथ किया जा रहा है। इसके मद्देनज झाँसी मंडल के बीना – धौलपुर, झांसी – कानपुर, झांसी – मानिकपुर आदि खंडों पर विद्युतीकृत रेल नेटवर्क के रेल मार्ग पर मालगाड़ियों के संरक्षित और सुगम संचालन को दृष्टिगत रखते हुए विशेष प्रयास कर रहा है। विद्युतीकृत होने के कारण सभी गाड़ियों का परिचालन विद्युत लोको द्वारा किया जाता है। इन सभी विद्युत लोको को बिजली आपूर्ति प्रदान करने का कार्य , सभी प्रकार के उपरिगामी उपस्करणों की देखरेख, रख रखाव व अनुरक्षण का कार्य विद्युत कर्षण वितरण विभाग द्वारा किया जाता है जिससे विद्युत लोको को निरन्तर पावर सप्लाई प्रदान की जा सके। वर्तमान परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए तथा समयबद्ध, संरक्षित तथा इस महामारी से पूर्ण सुरक्षा के समस्त मानकों का पालन करते हुए विद्युत कर्षण वितरण कार्य के सुगमतापूर्वक निष्पादन के लिये विभाग के सभी कर्मचारियों को मास्क, हैंड वाश, सोप, हैंड सैनिटाइजर इत्यादि प्रदान किये गये है और इनका प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जा रहा है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए कार्यस्थल पर एक निश्चित दूरी बनाकर कार्य कर रहे है। कर्मचारियों को रोटेशन के आधार पर कार्य करने की पद्धति को अपनाकर कार्य करने के निर्देशित किया गया है ताकि सोशल डिस्टेंस बना रहे। साथ ही कार्य के दौरान प्रयोग में आने वाले उपकरणों व संयंत्रों को प्रयोग से पूर्व व उसके बाद सेनेटाइज करने का प्रावधान किया गया है। इसके साथ-साथ सभी कर्मियों को आरोग्यसेतु एप्प को डाउनलोड करवाया जा रहा है जिससे सभी कोरोना वायरस के प्रति नवीनतम जानकारी के साथ जागरूक रहे. वायरस के संक्रमण से जनित समस्या के कारण देशभर में संकट की स्थिति बनी हुई है एवं संपूर्ण जनमानस के लिए यह एक अत्यंत गंभीर आपदा है। ऐसे समय मे मंडल के रेलकर्मियों द्वारा पूरी निष्ठा के साथ राष्ट्र की सेवा की जा रही है जो अत्यंत सराहनीय है।
