झांसी। आर. पी. एफ. के डिवीजनल कमान्डेंट उमाकांत तिवारी ने लॉकडाउन के दौरान गरीबों एवं जरूरतमंदो को खाद्यान्न वितरण करने वाले जीवनधारा फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं मण्डल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति झांसी के सदस्य प्रदीप कुमार तिवारी , डॉ.नीति शास्त्री, देवेन्द्र रावत एवं प्राचार्य डॉ. बाबूलाल तिवारी, सोम तिवारी , रेखा चौहान नई दिल्ली, संजीव यादव, दीपक राठौर, हेमेंद्र चौहान,आर.के.तिवारी , सलिल तिवारी पंतनगर,अमन मदान,ओ. पी. वैद्य, रो. निलय जैन, डॉ. ए.के. सांवल, एस.के. दुबे, शालिनी गुरबख्शानी , महिमा जायसवाल, नीलम शर्मा,श्री राम नरवरिया, उषा सचान,नरेन्द्र पुरोहित, रोहित यादव ,प्रभास खंडेलवाल आदि को कोरोन फाईटर के रूप में सम्मानित किया, आर. पी. एफ. कमान्डेंट श्री तिवारी ने कहा जीवनधारा फाउंडेशन के सभी सदस्यों ने कोविड 19 से फैली इस वैश्विक महामारी में लॉक डाउन के दौरान गरीबों की मदद करके अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह किया है इन सभी को कोरोना फाईटर के रूप में सम्मानित करते हुए मुझे खुशी का अनुभव हो रहा है जीवनधारा फॉउण्डेशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार तिवारी ने रेल सुरक्षा बल का धन्यवाद करते हुए कहा कि ये सम्मान हम सभी के जीवन में नए उत्साह का संचार करेगा एवं भविष्य में हम सब किसी भी जिम्मदारी के लिए सदैव तत्पर रहेंगे, इस अवसर पर राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट्स को उनकी कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए कोरोना सेनानी सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें कैडेट कुणाल गुप्ता, हेमंत चन्द्र, पिंकी कुमारी, मोहिनी यादव, अंजुल यादव, शिवम् राजपूत आदि उपस्थित रहे ।