झांसी। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों में भारतीय रेल बढ़ चढ़ कर अपना योगदान दे रही है। इस दिशा में लगातार कार्य करते हुए भारतीय रेल इस संकट के समय मे अपने कर्मठ रेलकर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य एवं संक्रमण से बचाव के लिए निरंतर प्रयासरत है । मंडल रेल प्रबंधक, झाँसी संदीप माथुर के मार्गदर्शन में लॉकडाउन के दौरान भी निरंतर अपने कार्य मे जुटे हुए कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मास्क, सैनेटाइजर, कवरआल का बड़े पैमाने पर उत्पादन झाँसी मंडल में किया जा रहा है एवं आवश्यकता पड़ने पर इनको खरीदा भी जा रहा है । झाँसी मंडल द्वारा अपने विभिन्न विभागों के सहयोग से अब तक 34,430 मास्क/फेस कवर का इन हाउस उत्पादन किया जा चुका है । इसके साथ ही अधिक सावधानी बरतते हुए 29,637 मास्क, 34,300 सर्जिकल मास्क एवं 7,065 N95 मास्क को खरीदा भी गया है । इस प्रकार मंडल में अब तक 1 लाख 5 हजार मास्क कर्मचारियों में नियमित रूप से वितरित किये जा रहे है । मास्क लगाने के साथ साथ सेनेटाइजेशन के महत्व को भी ध्यान में रखते हुए मंडल द्वारा कर्मचारियों के उपयोग हेतु 1275 लीटर सेनेटाइजर खरीदा जा चुका है, अचानक बढ़ी मांग के कारण जब बाजार में सैनीटाइजर की उपलब्धता खत्म हुई तब सैनीटाइजर के भी इन हाउस उत्पादन का जिम्मा मंडल में विभिन्न विभागों द्वारा स्वयं उठाया गया एवं इस कार्य मे भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 960 लीटर सैनीटाइजर बनाया जा चुका है। रेल कर्मचारियों के साथ साथ अपने चिकित्साकर्मियों एवं स्वास्थ्यकर्मियों के स्वास्थ्य के प्रति भी झाँसी रेल मंडल उतना ही गंभीर है, ये सभी वे कोरोना वारियर्स है जो सबसे आगे आकर इस महामारी का सामना कर रहे है । इन सभी कोरोना वारियर्स के लिए मंडल में 931 पीपीई किट को खरीदा गया है जो सभी स्वास्थ्यकर्मियों के लिए एक अति महत्वपूर्ण एवं आवश्यक सुरक्षा कवच है , इसके साथ ही झाँसी तथा ग्वालियर में पीपीई किट के महत्वपूर्ण हिस्से कवरऑल का उत्पादन भी किया जा चुका है । अब तक मंडल में 1450 कवरऑल को बनाया जा चुका है ।
कर्मचारियों की सुरक्षा तथा उनका मनोबल बनाये रखने के लिये ड्यूटी पर आने वाले सभी कर्मचारियों को रेलवे की ओर से मास्‍क, सैनेटाइजर ,ग्लव्स इत्यादि उपलब्‍ध कराये जा रहे हैं ताकि सभी कर्मचारी पूर्ण रूप से सुरक्षित महसूस करते हुए अपने कार्यो का सम्पादन कर सके । इसके साथ ही रेलवे के सभी कार्य स्‍थलों की साफ सफाई के साथ नियमित रूप से उन्हें सेनेटाइज भी किया जा रहा है । कर्मचारियों द्वारा सभी कार्य सामाजिक दूरी एवं संरक्षा के अन्य सभी मानको का पालन करते हुए सम्पादित किये जा रहे है ।