तलाशे विकलांग, आर्थिक मदद कर खाद्यान्न बांटा
झाँसी। भले लाक डाउन समाप्त हो गया है और धीमे धीमे जनजीवन सामान्य होने की ओर बढ़ रहा है, किंतु अभी। निर्बल, असहाय, अशक्तों की जिंदगी के पटरी पर रोकने में अड़ंगे हैं। इस परिस्थिति से दो-चार ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष दिलीप पांडेय का भोजन रथ फिर से चल पड़ा है, किंतु अब उसकी डगर बेसहारा अशक्तों तक पहुंचने की है। समाजसेवी दिलीप ने कहा कि लोगों की समस्या निस्तारण के लिए गरीब, जरूरतमंदों की मदद जारी रहेगी। आज उन्होंने विकलांगों व गरीबों को राशन बाँटा व आर्थिक मदद की।
विधायक रवि शर्मा के भोजन रथ का नेतृत्व करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के हाथ अभी भी काम नहीं है।सभी परेशान हैं। लोगों के सामने आर्थिक व पेट भरने का संकट छाया हुआ है। ऐसे में विकलांगों के सामने तो और बढ़ा संकट है। ऐसे में लोगों की मदद करना नितांत आवश्यक है, क्योंकि लोगों की स्थिति को सुधरने में समय लगेगा। आज गुरुवार को वह जीवनशाह तिराहे पर पहुंचे और गरीब व विकलांगों को राशन बाँटा व आर्थिक मदद की। इसके बाद वह शिक्षा भवन के पीछे व बस स्टैंड के पास पहुंचे। वहां गरीब व विकलांग बच्चे को राशन वितरित किया व आर्थिक मदद की।
इस मौके पर धर्मेंद्र कुशवाहा, इमरान खान, रानू साहू, अखिलेश पांडेय, सचिन पांडेय, ऋषभ झा, चन्द्रपाल आदिवासी, अनश खान, मोहित यादव, गरौठी अहिरवार आदि मौजूद रहे।