झांसी। उमरे भले ही कोरोना वायरस महामारी के लाक डाउन के दौरान जनजागृति हेतु लगातार विशेष अभियान चला रही है और सोशल डिसटेंशिंग पर जोर दे रही है पर रेलवे के अधिकारी ही इसका मौखोल उड़ा कर कोरोनावायरस को आमंत्रण देने में जुटे हैं और रेल प्रशासन के प्रयासों को पलीता लगाने में जुटे हैं। ऐसा ही एक मामला आज झांसी में sahujagran.com के कैमरे में कैद हो गया। यह फोटो इतना बताने को काफी हैं कि कथनी व करनी में जमीन आसमान का अंतर है। अब रेल प्रशासन इस लापरवाही पर करता कार्रवाई करेगा यह भविष्य के गर्त में है, sahujagran.com इस तरह की लापरवाही को उजागर करने से पीछे नहीं हटेगा। दरअसल, Sse नॉर्थ द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ाते हुए झांसी में एक ट्रक में 35 रेल कर्मचारियों को ढूंसकर दतिया से सोनागिर तक ले जाया गया। इसमें जमकर सोशल डिसटेंशिंग का मज़ाक उड़ाया गया। 35 श्रमिकों को एक साथ एक ट्रक में दादा गया। यह श्रमिक यूनिट नम्बर 26,27 के थे। इन्हें सोनागिर में रेल चैनल अनलोडिंग करने ले जाया जा रहा था। कर्मचारियों का जत्था बिना किसी सोशल डिसटेंशिंग के ट्रक में जबरन सवार कराया गया। हालत देख कर जानकार हतप्रभ रह गए। लोगों का कहना था कि सोशल डिसटेंशिंग का पालन नहीं करने से कोरोनावायरस को आमंत्रण दिया जा रहा है। ऐसे में रेल प्रशासन के जागरुकता अभियान को पलीता लगाने पर रेल प्रशासन कार्रवाई करेगा या फिर हमेशा की तरह लीपापोती।