झांसी। कोविड-19 महामारी की जंग पूरी दुनिया के लिए चुनौती बनी हुई है। महामारी के खिलाफ डॉक्टरों एवं सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने भी देश भर में मजबूती से मोर्चा संभाला हुआ है। ऐसे कठिन समय मे देश की सेवा में जुटे हुए इन कोरोना वारियर्स के इस जज्बे को सलाम करते हुए रविवार को झाँसी मंडल के रेलवे अस्पताल में भारतीय सेना द्वारा एक समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के शुभारंभ में भारतीय सेना के बैंड द्वारा  कोरोना वारियर्स का मनोबल बढ़ाने के लिए एक सुंदर प्रस्तुति दी गई । इसके पश्चात सेना के प्रतिनिधि लेफ्टीनेंट कर्नल उमेश मखीजा एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आभा जैन द्वारा केक काटा गया एवं कोरोना वारियर्स के बीच उपहारो का वितरण किया गया । समारोह में लेफ्टीनेंट कर्नल उमेश ने कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे सभी चिकित्साकर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा  आज कोरोना महामारी के दौरान कोरोना वारियर्स ही देश की रक्षा में डटे हुए है, उन्होंने कोरोना वारियर्स द्वारा किये जा रहे देश हित के कार्यो की प्रशंसा की एवं उनका हौसला बढ़ाया । मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आभा जैन ने इस कार्यक्रम के लिए भारतीय सेना का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश चंद्र द्वारा किया गया । इस मौके पर डॉ योगेश कुमार, डॉ सिद्धार्थ केसरवानी एवं अन्य चिकित्साकर्मी मौजूद रहे ।