झांसी। 15 जुलाई को शाम करीब 7 बजे राघवेन्द्र यादव ग्राम गणेशपुरा थाना बबीना क्षेत्र स्थित घर से भेल चौकी के आरामशीन क्षेत्र में स्थित घर पर जा रहा था तभी रास्ते में अहिरवार मोहल्ला के पास जैसे ही वह पहुँचा तभी पहले से दो गाड़ियों में घात लगाये बैठे कुछ सशस्त्र लोगों ने राघवेन्द्र की गाड़ी के बगल में गाड़ी लगा दी। गाड़ी में सवार खैलार निवासी युवक ने गोली चलाने के उद्देश्य से राइफल तानी तो राघवेन्द्र की नज़र आरोपी और उसके हथियार पर पड़ गयी। इस पर राघवेन्द्र ने अपने ड्राईवर जगभान से कार को तेज़ चलवा कर वहां से किसी तरह निकल कर अपनी जान बचाई और सीधा भेल चौकी पहुंचकर अपने साथ हुई घटना के पूरी जानकारी चौकी प्रभारी को दी I चौकी प्रभारी ने तुरंत कार्यवाही करते हुए मौके से 7 लोगों को हथियार समेत पकड़ लिया गया। सूत्रों के द्वारा पकड़े गये में एक हथियार लाइसेंसी है और एक अवैध था। राघवेंद ने अपने साथ हुई घटना की लिखित शिकायत चौकी प्रभारी के पास दर्ज कराई I
भेल चौकी पुलिस ने सभी पकड़े गये शरद यादव व अतुल यादव निवासी खैलार, शिवम यादव , शैलेन्द्र यादव निवासी शास्त्रीनगर बबीना, आकाश राय हंसारी, भारत यादव निवासी बनगाय थाना ओरछा एमपी, राहुल यादव निवासी खैलार थाना बबीना के ऊपर लॉक डाउन उलंघन के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया I
इस मामले में राघवेंद्र ने अपने परिवार सहित एसपी सिटी के समक्ष पेश होकर न्याय की गुहार लगाई। एसपी सिटी ने थाना प्रभारी बबीना, सीओ सदर को इस घटना की गहनता से जांच करने के साथ ही लाइसेंसी हथियार का लाइसेंस निरस्तीकरण का आदेश दिया गया I राघवेंद्र ने अपने व अपने परिवार के सभी सदस्यों का जान का खतरा पकड़े गए उपरोक्त आरोपियों आदि से बताते हुए घटना की जांच कर सख्त कानूनी कार्यवाही के अपेक्षा की ।