छह माह में ही हटाए गए झांसी स्टेशन पोस्ट प्रभारी
झांसी। सोमवार देर सायं आरपीएफ आईजी कार्यालय प्रयागराज उमरे से जारी एक आदेश से आरपीएफ में चर्चा का बाजार गर्म है। इस आदेश में आरपीएफ स्टेशन पोस्ट झांसी प्रभारी बिजेंद्र कुमार का स्थानांतरण निरीक्षक एफएमएसजीआर सेल प्रयागराज मुख्यालय किया गया है जबकि ललितपुर स्टेशन पोस्ट प्रभारी अर्जुन सिंह यादव को इंस्पेक्टर मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष आगरा भेजा गया है। दोनों पोस्ट पर फिलहाल नई तैनाती नहीं की गई है।
इस आदेश ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल, उत्तर मध्य रेलवे आईजी आरपीएफ ने छह माह पूर्व झांसी, आगरा व प्रयागराज में तैनात इंस्पेक्टरों का समय पूरा होने पर स्थानांतरण किया था। झांसी स्टेशन पोस्ट प्रभारी पद पर बिजेंद्र कुमार कासवां की तैनाती की गई थी। जबकि ललितपुर इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह यादव का समय पूरा न होने पर वह तैनात थे। पिछले दिनों आईजी प्रदीप कुमार गुप्ता झांसी आए थे। इसके बाद आरपीएफ स्टेशन पोस्ट प्रभारी बिजेंद्र कुमार ने वायर चोरी प्रकरण में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर 12 आरोपियों पर मामला दर्ज कर जेल भेजा था। शेष की तलाश में आरपीएफ कार्रवाई में जुटी थी। इसके बावजूद अचानक आए इस आदेश को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।













