अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर 27 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद

0
56

झांसी। जीआरपी झांसी ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 27 फुल बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर ली। दोनों शातिर शराब तस्कर दो अदद ट्रॉली बैग में भरकर इन बोतलों को ले जा रहे थे।  बरामद की गई इस शराब की अनुमानित कीमत 22 हज़ार रुपए बताई गई है।

झांसी जीआरपी की टीम ने मंगलवार को वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन झांसी पर दिल्ली एंड की तरफ रोलिंग परीक्षण हट के आगे सिग्नल के पास से कमलेश राजपूत निवासी बिजौली थाना प्रेम नगर जिला झांसी और अरविंद कुशवाह निवासी दतिया थाना कोतवाली दतिया मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया।

जीआरपी ने दोनों के पास से अंग्रेजी शराब की 27 फुल बोतल बरामद कर ली। बरामद की गई इस अवैध शराब की अनुमानित कीमत 22000 रुपए बताई गई है। जीआरपी ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here