#Jhansi मुख्य सड़क पर शराब की दुकान व बिजली घर में चोरों ने लगाई सेंध

0
61

हजारों की नकदी, कंप्यूटर और लाखों कीमत शराब पेटियां चोरी

झांसी। जिले के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत ओवर ब्रिज के नीचे मुख्य सड़क पर चित्रा चौराहा के पास शराब की दुकान में सेंध लगाकर लाखों रुपए कीमत की शराब की पेटियां और बिजली घर का मेन दरवाजा काटकर उसके अंदर से हजारों की नकदी सहित कंप्यूटर, नोट गिनने वाली मशीन चोरी कर ले गए और किसी को भनक तक नहीं लगी। सुबह पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

थाना सीपरी बाजार क्षेत्र में ओवर ब्रिज के नीचे मुख्य सड़क पर चित्रा चौराहा के पास आदित्य शिवहरे की अंग्रेजी और बीयर शॉप की कंपोजिट दुकान है। इसकी देखरेख रस बहार कॉलोनी निवासी राजकुमार राय करते है। राजकुमार राय ने बताया कि प्रतिदिन की तरह आज सुबह जब सेल्समैन प्रिंस और हरिओम दुकान पहुंचे। जब वह दुकान का शटर खोलकर अंदर पहुंचे तो देखा दुकान के अंदर का सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। महंगी कीमत की शराब की बोतलों की पेटियां गायब थी। साथ ही सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी गायब था। इसके अलावा नोट गिनने वाली मशीन भी गायब थी। शराब की दिवाल टूटी पड़ी थी।

आशंका जाहिर की जा रही चोर छत के रास्ते से दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए और दिवाल तोड़कर शराब की पेटियां चोरी कर ले गए। इस दुकान के बगल में स्थित बिजली पावर हाउस बीएसएल कंपनी के चेनल पार्टनर मनीष ब्यास ने बताया कि पावर हाउस के कक्ष के लोहे का गेट काटकर चोरों ने अंदर प्रवेश किया और वहां गुल्लक में रखे 5560 रुपए, कंप्यूटर चोरी कर लिया और नोट गिनने वाली मशीन तोड़ कर फेंक गए।

सरेआम हुई इस चोरी की घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सुबह घटना की सूचना पर चमन गंज चौकी प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। पुलिस द्वारा चोरों की तलाश की जा रही है। ख़बर लिखे जाने तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here