# Jhansi एसएसपी कार्यालय परिसर में प्रदर्शन, हंगामा करना महंगा पड़ा

0
20

कुशवाहा समाज के अध्यक्ष सहित 40 से अधिक प्रदर्शनकारियों पर रिपोर्ट 

झांसी। एसएसपी कार्यालय परिसर में खदान मजदूर की मौत पर कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन, हंगामा करना महंगा पड़ा। नवाबाद थाना पुलिस ने अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जुगल किशोर कुशवाह और चरण सिंह कुशवाहा सहित 40-50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दरअसल, मंगलवार को चिटगांवुठना क्षेत्र में बालू की खदान पर एक मजदूर की मौत हो जाने पर उसके परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए सैकड़ों लोगों के साथ खदान पर पहुंच कर जमकर प्रदर्शन किया था। इस पर पुलिस ने मृतक मजदूर के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार को अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जुगल किशोर कुशवाहा, चरण सिंह कुशवाह के नेतृत्व में दर्जनों लोग एसएसपी कार्यालय पहुंचे।

इस दौरान एसएसपी ने कुशवाहा समाज के नेताओं को बताया कि जब मजदूर की मौत के मामले में अभियोग पंजीकृत हो गया और जांच जारी है तो इतनी भीड़ लाने की क्या आवश्यकता थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इसके बाद भी उक्त प्रदर्शनकारी परिसर में हंगामा करने लगे।

इस मामले में नवाबाद थाना में जेल चौकी प्रभारी मोहित कुमार ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया कि सभी लोग एसएसपी कार्यालय से निकलने के बाद परिसर में जुगल किशोर कुशवाहा व चरण सिंह के नेतृत्व में आए लोग हंगामा प्रदर्शन कर सरकारी कार्य में बाधा डालने लगे। पुलिस अधिकारियों द्वारा समझाने पर पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया। नवाबाद थाना पुलिस ने जेल चौकी प्रभारी मोहित कुमार की तहरीर पर जुगल किशोर कुशवाह, चरण सिंह कुशवाह सहित चालीस पचास अज्ञात के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 221, 293 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here