झांसी। क्राफ्ट मेला मैदान में झांसी उत्सव प्रदर्शनी में नाबालिग, अबोध, विकलांग बच्चों से भिक्षावृत्ति करवाने वाले गिरोह के सरगना व साथियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नवाबाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने सरगना को गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि क्राफ्ट मेला मैदान में झांसी उत्सव प्रदर्शनी में नाबालिग, अबोध, विकलांग बच्चों से भिक्षावृत्ति कराई जा रही थी। इससे मेला में आने जाने वाले परेशान हो रहे थे। गत दिवस इस तरह का मामला उजागर होने पर अपने आप को पुलिस बताने वाले सरगना से विवाद हो गया और यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की गई।
नवाबाद थाने में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा की जा रही प्रभावी कार्यवाही के क्रम में 14 जनवरी को एक युवक द्वारा बिना किसी लोक सेवक पद के उत्तर प्रदेश पुलिस के प्रतीक चिन्ह रुपी टोपी को धारण करते हुए व अपनी गलत पहचान बता कर अपने साथी के साथ नाबालिक एवं विकलांग बच्चों से भिक्षावृत्ति करवाने के सम्बन्ध में 15 जनवरी को उपेंद्र बबेले पुत्र श्री कृष्ण कुमार बबेले, निवासी- नैनागढ़, थाना- प्रेमनगर, जनपद झांसी द्वारा लिखित तहरीर दी गई।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी आशिफ खान पुत्र एनुल खान निवासी सिविल लाइन, रौनक सर्विस सेंटर के पास, थाना नवाबाद व उसकी अज्ञात साथी के विरुद्ध थाना में धारा 347 (2) बीएनएस व 24 (1) जे0जे0 एक्ट पंजीकृत किया गया। इसके पश्चात थाना स्थानीय पर पूर्व से पूछताछ हेतु लाये गये अभियुक्त आशिफ खान पुत्र एनुल खान के द्वारा किये गये अपराध के सम्बन्ध में दौराने जाँच प्रथम दृष्टया घटना में सत्यता पाई गई। जिसके द्वारा किये गये इस प्रकार के कृत्य से आमजन में आक्रोश देखते हुए धारा 170 BNSS के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय नगर मजिस्ट्रेट, झांसी के समक्ष पेश कर जिला कारागार झांसी निरुद्ध किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव थाना नवाबाद जनपद झाँसी, उ0नि0 रामकरन, हे0का0 जितेन्द्र कुमार शामिल रहे।











