पुलिस ने सुरक्षा देने से किया इंकार, कार्यक्रम स्थल से हटवाए पोस्टर, बैनर
झांसी। श्री बागेश्वर धाम पीठाधीश पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा निकाली गई सनातन धर्म एकता यात्रा को लेकर विरोधाभासी बयान देने वाले दामोदर यादव का झांसी में कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया। इसके पीछे पुलिस द्वारा सुरक्षा देने से इनकार करने से अनुमति नहीं दी गई। इसके बाद कार्यक्रम आवेदन निरस्त कर दिया गया और कार्यक्रम स्थल लक्ष्मी गार्डन के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
दरअसल, झांसी में लक्ष्मी गार्डन में आज आजाद समाज पार्टी का कार्यक्रम आयोजित किया जाना था। इस कार्यक्रम की अनुमति आयोजकों द्वारा मांगी गई थी। इसके साथ ही इस कार्यक्रम में आने वाले मध्यप्रदेश निवासी दामोदर यादव ने भी अपनी सुरक्षा को लेकर आवेदन दिया था। दामोदर को भय था कही उसके साथ कोई घटना न घट जाए।
पुलिस ने सुरक्षा मांगने वाले आवेदन पर रिपोर्ट लगाते हुए बताया कि दामोदर यादव कोई नेता या प्रोटोकॉल के अधीन नहीं आते जो उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए। अनुमति नहीं मिलने पर लक्ष्मी गार्डन में आयोजित कार्यक्रम निरस्त होने पर वहां से होर्डिंग बैनर बगैरहा हटा दिए गए और आज सुबह से पुलिस बल लक्ष्मी गार्डन के बाहर तैनात कर दिया गया।
इधर, दामोदर के आने की खबर मिलने पर हिंदू संगठन के कई कार्यकर्ता सुबह से ही हंगामा प्रदर्शन करने को तैयार होकर इलाईट चौराहा, लक्ष्मी गार्डन और रेलवे स्टेशन पर घूमते रहे। गौरतलब है कि श्री बागेश्वर धाम पीठाधीश पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा निकाली गई सनातन धर्म एकता यात्रा को लेकर दामोदर यादव ने विरोध में बयान दिया था। सनातन धर्म को लेकर दिए गए दामोदर के बयान से हिंदू संगठनों में काफी रोष व्याप्त हो गया था।











