भिंड स्टेशन व समपार फाटक संख्या 50 का किया निरीक्षण
झांसी। रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार द्वारा टावर वैगन से ग्वालियर–भिंड रेल खंड का विस्तृत निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने रेल परिचालन, संरक्षा व्यवस्था, ट्रैक,ओ एच ई, सिग्नलिंग प्रणाली तथा यात्री सुविधाओं से संबंधित विभिन्न पहलुओं की गहन समीक्षा की। निरीक्षण का उद्देश्य रेल सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार एवं संरक्षित, सुचारु संचालन सुनिश्चित करना रहा।
निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किए जा रहे भिंड स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन परिसर में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए प्लेटफार्म, स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, प्रतीक्षालय, यात्री सुविधा केंद्र, स्वच्छता व्यवस्था एवं दिव्यांगजनों के अनुकूल सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर उच्च गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूर्ण किए जाएं।
मंडल रेल प्रबंधक द्वारा समपार फाटक संख्या 50 का किया संरक्षा निरीक्षण किया गया जिसके अंतर्गत गेट पर संरक्षा सम्बन्धी जानकारी ली। इसके पश्चात श्री कुमार द्वारा पुनर्विकसित किए जा रहे ग्वालियर स्टेशन का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने स्टेशन पर चल रहे आधुनिकीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्यों की समीक्षा की तथा यात्रियों की सुविधा, संरक्षा एवं यात्री अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान यात्री आवागमन, संकेतक व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, पार्किंग एवं अन्य आधारभूत संरचनाओं का भी जायजा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से विकास कार्यों में आपसी समन्वय, कार्यों की गति तथा गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशनों को आधुनिक, स्वच्छ एवं यात्री अनुकूल स्वरूप प्रदान करना रेलवे की प्राथमिकता है।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलीकॉम इंजीनियर नरेंद्र सिंह, वरिष्ठ मंडल अभियंता (उत्तर) अजय कुमार मीणा, उप मुख्य अभियंता ग्वालियर सुधीर कुमार, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी गिरीश कंचन, मंडल परिचालन प्रबंधक उर्वशी शेखावत मौजूद रहे।













