बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पर टिप्पणी का असर : दामोदर को झांसी से बैरंग लौटाया

0
49

झांसी। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पर टिप्पणी का यह असर हुआ कि भीम आर्मी के नेता दामोदर को झांसी से बैरंग लौटा दिया गया। वह गुरुवार को झांसी में लक्ष्मी गार्डन में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने एपी सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस में भोपाल से झांसी पहुंचे थे । स्टेशन पर दामोदर यादव को हिन्दू संगठनों के लोगों ने जबरदस्त विरोध कर कार्यक्रम स्थल पर नहीं जाने दिया गया और बैरंग लौटा दिया।

गौरतलब है कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री की दिल्ली से आगरा सनातन यात्रा के दौरान टिप्पणी करने पर दामोदर यादव का नाम विवाद में आया था। दामोदर अब आजाद पार्टी में हुए शामिल हैं। वह आजाद समाज पार्टी की कोर कमिटि के नवनियुक्त सदस्य व दलित पिछड़ा समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दामोदर यादव हैं । भीम आर्मी के यहाँ आयोजित एक सम्मेलन में शामिल होने एपी सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस से झांसी रेलवे स्टेशन पर दामोदर के आते ही पुलिस प्रशासन पहुँच गया और उन्हें बैरंग लौटा दिया। उन्हें लेने के लिए रेलवे स्टेशन पहुँचे भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया, लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी। विरोध बढ़ता देख दामोदर कार से दतिया के लिए रवाना हो गए। उधर, प्रशासन ने कार्यक्रम की भी अनुमति नहीं दी। हिंदू संगठनों ने इसे सनातनियों की जीत बताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here