हबश का भूखा भेड़िया दो वर्ष तक करता रहा नाबालिग के शरीर से खिलवाड़

0
193

सहेली के जन्म दिवस के जश्न में जिंदगी बनी नर्क, होटल में लूटी छात्रा की अस्मिता 

ललितपुर (बुन्देलखण्ड)। नवम्बर 2023 के उस मनहूस दिन को वह नाबालिग कभी नहीं भूल पाएंगी जब जन्म दिन का जश्न मनाने के नाम पर सहेली ने उसको मदद के बहाने उस कथित ‘भाभी के भाई रूपी हेवान’ के हवाले कर दिया जिसने न केवल हवश की भूख मिटाने उसकी अस्मिता खिलवाड़ किया और ब्लैकमेल कर दो वर्ष तक बलात्कार कर जिंदगी को नर्क बना दिया।

बुंदेलखंड के ललितपुर से सहेली के विश्वासघात व दरिंदगी की एक ऐसी कहानी उजागर हुई है जिसने  झकझोर कर रख दिया है। ललितपुर के कोतवाली सदर क्षेत्र में सहेली के सहयोग से एक नाबालिग छात्रा के साथ न केवल दो वर्ष तक शरीर रौंद कर दरिंदगी कर  की गई, बल्कि उसकी आबरू को सोशल मीडिया पर नीलाम करने की दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया गया।

इस पूरे खेल की मास्टरमाइण्ड गाँव की ही सहेली ने पीड़िता को अपने जन्मदिन का जश्न मनाने आमंत्रित किया और उसे छोड़ने के लिए कथित भाभी के भाई की बाइक पर बैठा दिया। मासूम को क्या पता था कि वह घर की तरफ नहीं, बल्कि अपनी जिन्दगी के नर्क की ओर जा रही है। युवक बहाने से उसे स्टेशन रोड स्थित एक लॉज के कमरे में ले गया और बेहोशी की दवा मिला पानी पिला दिया।

पानी पीने के कुछ देर में जब वह बेसुध हुई, तो हैवान ने उसकी अस्मत से खिलवाड़ कर दरिंदगी की। इतना ही नहीं, अपनी हवस की भूख मिटाने के बाद उसने पीड़िता की आपत्तिजनक तस्वीरें मोबाइल के कैमरे में कैद कर लीं। छात्रा को जब इसकी जानकारी हुई तो वह घबरा गयी, किंतु लोकलाज के कारण इसकी जानकारी परिजनों को नहीं दी।

इससे हवश के भूखे भेड़िए का मनोबल बढ़ा और उसने आपत्तिजनक फोटो दिखा कर उसके साथ देह शोषण का घिनौना खेल खेलना शुरू कर दिया। पिछले, दो सालों से आरोपी इन्हीं तस्वीरों के दम पर पीड़िता को ब्लैकमेल कर शरीर नोंचता रहा। लोक-लाज के डर से खामोश रही पीड़िता का आखिरकार सब्र तब टूट गया, जब दिसंबर 2025 में आरोपी ने उसकी आपत्तिजनक फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। तस्वीरें वायरल होते ही घर परिवार में कोहराम मच गया।

इस मामले में जब पीड़िता के पिता ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने माफ़ी मांगना तो दूर पूरे परिवार को ही जान से मारने की धमकी दे डाली। इसके बाद पीड़िता के पिता ने आखिरकार, कोतवाली पुलिस में तहरीर दी। इस मामले की गम्भीरता को देखते हुए आरोपी विनय कुमार एवं सोनम उर्फ सोना के खिलाफ संगीन धाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है, किंतु सहेली के विश्वासघात की शिकार पीड़िता जिंदगी बर्बाद होने से खून के आंसू रो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here