झांसी। एनसीआरएमयू के मंडल सहायक सचिव पवन झारखड़िया ने अपने पद एवं यूनियन की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देकर एनसीआरईएस में फिर से अपनी आस्था जताई। कोविड-19 के कारण एनसीआरईएस के मंडल कार्यालय में बेहद सादे समारोह में मंडल अध्यक्ष रामकुमार सिंह एवं मंडल सचिव वी जी गौतम ने तालियों की गूंज के बीच एनसीआरईएस का पटका पहनाकर पवन झारखड़िया का स्वागत किया और सदस्यता ग्रहण कराई।
पवन झारखड़िया जैसे जमीनी स्तर के नेता का इस प्रकार एनसीआरएमयू को छोड़कर जाना आंतरिक कलह एवं गुटबाजी का सामना कर रही मैंस यूनियन के लिये निश्चित रूप से एक बड़ा झटका है। एनसीआरईएस में शामिल होकर पवन झारखड़िया ने आरोप लगाया कि एनसीआरएमयू में इस समय आंतरिक कलह चरम पर है, कर्मचारियों के मुद्दे पिछड़ रहे हैं, चापलूसों का बोलबाला है और जमीनी कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है।उन्होंने कहा कि मैंने एनसीआरईएस और एनसीआरएमयू दोनो ही संगठनों में काम करके पाया कि वास्तव में कर्मचारियों के हित में काम करने वाला संगठन एनसीआरईएस ही है। इस अवसर पर सहायक महामंत्री भानु प्रताप सिंह चंदेल, रवि शुक्ला, नीलम सिंह, आरती तमोरी, रमेश कुमार, नीरज दुबे, आलोक सोलंकी, विवेक चड्डा इत्यादि उपस्थित थे। संचालन महेंद्र सेन ने एवं आभार मीडिया प्रभारी मो0 उमर खान ने व्यक्त किया।