झांसी। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात उ0नि0 राजकुमारी गुर्जर हमराह आरपीएसएफ का0 सोनू शर्मा को साथ लेकर पीएफ नं0 07 पर गश्त कर रहीं थीं। इस दौरान निकासी गेट के पास एक नाबालिग लड़की अपने आपको छुपाते दिखी। संदेह होने पर उसके पास जाकर पूछ-ताछ की तो उसने अपना नाम पुष्पा कुमारी (काल्पनिक)  उम्र 16 बर्ष निवासी गाँव भोरगढ़ नरेला दिल्ली सेक्टर 40 बताया। उसका कहना था कि पापा ने डांटा था जिससे मैं नाराज होकर बिना बताये घर से भाग आयी हूं और मुंबई में जाकर कोई कार्य करूंगी। जिसके पश्चात उक्त नाबालिग लड़की को समझा-बुझाकर रेल सुरक्षा बल झांसी स्टेशन पोस्ट लाया गया। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक के आदेश पर अग्रिम कार्यवाही हेतु रेलवे चाइल्ड लाइन झांसी से आये सदस्य आलोक कुमार व रेखा करौटिया को सुपुर्द किया|