झांसी। अखिल भारतीय विश्वविद्यालय परिषद झांसी महानगर के कार्यकर्ताओं को इटावा के डा अंबेडकर कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज में संपन्न अभाविप के 60 वें प्रांत अधिवेशन में कई प्रमुख दायित्व प्रदान किए गए। लोकमान्य तिलक महिला इंटर कॉलेज की शिक्षिका अंजू गुप्ता को पुनः एवं बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में कार्यरत सहायक आचार्य डॉ श्रीहरि त्रिपाठी को प्रदेश उपाध्यक्ष का दायित्व प्रदान किया गया। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की कृषि की छात्रा शिरोमणि लोधी को प्रदेश सहमंत्री, वर्तमान में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के विधि के छात्र एवं पूर्व बुंदेलखंड विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष अखिल उत्तम पटेल को प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख, मेडिकल के छात्र वेद श्रीवास्तव को प्रदेश सह मेडिविजन प्रमुख का दायित्व दिया गया। प्रान्त कार्यसमिति के सदस्यों के रूप में मनेन्द्र गौर, साक्षी वर्मा, शिवांगी श्रीवास्तव एवं देवेन्द्र सेंगर के नाम की घोषणा हुई. कृषि विश्वविदयालय के सहायक आचार्य आशुतोष शर्मा, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के विधि के छात्र आशुतोष मिश्रा एवं शादाब खान, कृषि के छात्र उदय राजपूत, एमएससी की छात्रा मोनिका वर्मा, एमए की अंजलि कुशवाहा को प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया। अजय यादव पुनः झाँसी विभाग के विभाग संगठन मंत्री बनाये गये. झांसी महानगर के सभी कार्यकर्ताओं ने नवीन दायित्व धारी कार्यकर्ताओं का बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में जोरदार स्वागत किया गया। तत्पश्चात सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनसे आशीर्वाद लिया। विभाग सह संयोजक मनेन्द्र गौर ने बताया की अधिवेशन में नई शिक्षा नीति का हो शीघ्र क्रियान्वयन, भारतीय संस्कृति और सिनेमा, बुंदेलखंड में रोजगार के अवसर एवं सोशल मीडिया पर हो उचित नियंत्रण विषय पर चार प्रस्ताव पारित किए गए।इस अवसर पर जिला संयोजक अर्चित सोनी, इकाई अध्यक्ष समरेंद्र प्रताप, उपाध्यक्ष हिमांशु पाल, वीरेन्द्र सिंह, विशाल राजपूत, रामकिंकर, अनुराग, खुर्शीद, तनुज, आलोक, अविनाश, सिद्धार्थ, सिद्धांत, अमित, अखिल चौहान, प्रियांशु पटेरिया, सहमंत्री हर्ष मिश्रा, सक्षम, पंकज समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।