– इस्कॉन मंदिर में होंगे विविध कार्यक्रम आयोजित
झांसी। चैतन्य महाप्रभु जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शुक्रवार को इस्कॉन मंदिर के भक्तों ने शहर क्षेत्र में मृदंग की धुन पर हरिनाम संकीर्तन यात्रा धूमधाम से निकाली। जगह – जगह व्यापारियों व श्रद्धालुओं ने संकीर्तन यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
फूटा चौपड़ा स्थित इस्कॉन मंदिर में आयोजित चैतन्य महाप्रभु जन्मोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ हरीनाम संकीर्तन से हुआ। इसमें इस्कॉन के संस्थापक श्री शील प्रभु पाद जी और भगवान कृष्ण की दिव्य प्रतिमाएं रथों पर विराजमान थीं। हरे रामा- हरे कृष्णा की धुनों पर संकीर्तन यात्रा  मंदिर से प्रारंभ होकर मिनर्वा चौराहा, सुभाष गंज, गांधी रोड, बड़ा बाजार सराफा बाजार, मानिक चौक, रानी महल होती हुई पुनः मंदिर में कथा के रूप में परिवर्तित हो गई। कथा में मंदिर अध्यक्ष बृज भूमि दास प्रभु ने कहा कि कलियुग के पतित जीवों का उद्धार करने के लिए भगवान श्री कृष्ण स्वयं ही भक्त के रूप में श्री चैतन्य महाप्रभु के रूप में अवतरित हुए। यात्रा में मनीष नीखरा, मुकेश सिंघल, मनमोहन गड़ा संजय अग्रवाल संतोष साहू आदि शामिल थे। संचालन एवं आभार पंडित पियूष रावत ने व्यक्त किया।