मुख्यमंत्री को ट्वीट एवं मेल कर एक जून से संपूर्ण बाजार खोलने की मांग

झांसी। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल की बैठक संगठन के केंद्रीय कार्यालय पर व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर एवं मेल कर यह अनुरोध किया जाए कि 1 जून से कोविड नियमों का पालन करते हुए बाजारों को खोलने की अनुमति दी जाए, व्यापारी अब टूट चुका है और आर्थिक स्थिति भी व्यापारी की कोरोना के चलते काफी कमजोर हुई है।

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि करोना की पहली लहर से दूसरी लहर तक लगभग 4 महीने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे और जब खुले तो व्यापार प्रभावित रहा ऐसे में व्यापारियों ने प्रशासन का सहयोग करते हुए अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा लेकिन अब करोना का प्रभाव भी काफी कम होने लगा है और इसलिए अभी सामान होने की स्थिति में हैं और वैसे भी अभी तक बाजारों को छोड़ सभी काम था वह चल रहे थे फिर बाजार बंद क्यों ? सभी अनलॉक तो बाजार लॉक क्यों। बैठक में निर्णय लिया गया कि सैकड़ों व्यापारी मुख्यमंत्री जी को ट्वीट के माध्यम से यह अनुरोध करेंगे कि 1 जून से बाजारों को विधिवत खोला जाए और देश भी चले प्रदेश में चले और हम लोगों का व्यापार भी चले ! व्यापारियों ने बैठक में यह भी मांग की है कि आर्थिक रूप से टूट चुके व्यापारियों को भी प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री द्वारा राहत पैकेज की घोषणा की जाए जिससे कि व्यापारी लाभान्वित हो सके। बैठक में आनंद मिश्रा, प्रोफेसर एस आर गुप्ता, राजेश बिरथरे, अरुण गुप्ता, संजय सराफ, सुनील नैनवानी, प्रदीप गुप्ता, मनीष रावत, शकील खान, चौधरी साहिल, अंकुर बट्टा ,मृत्युंजय तिवारी, मयंक परमारथी, दिलीप अग्रवाल, सजल जैन आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। संचालन कैट के जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह दांगी ने एवं आभार महानगर अध्यक्ष पंकज शुक्ला ने व्यक्त किया।