झांसी/ग्वालियर। 21 जून को आतरी-अन्नतपेठ के मध्य किमी नं0 1199/21, डाउन लाईन पर मालगाड़ी के इंजन से एक पत्थर टकरा गया। रेलवे स्टेशन ग्वालियर के मेन लाईन पर मालगाड़ी टीआईसीडी के रुकने पर उक्त गाड़ी के लोको पायलट संजय गुप्ता, मुख्या0 झांसी से आरपीएफ ने पूछताछ की। उसने बताया कि ट्रैक पर गिट्टियां रखी होने के कारण लोको पायलट साईड कैटल गार्ड से टकरा गयी, जिस पर मालगाडी को समय 09.47 बजे रोककर चैक किया गया तो कैटल गार्ड पर कोई निशान आदि नहीं मिलें एवं ना ही कोई नुकसान दिखाई दिया।

इसी प्रकार 19 जून को लगभग 23:10 बजे गाड़ी संख्या 01841 के इंजन से km1073 /04 दौलता- तालबेहट के मध्य बोल्डर से टकरा गया। इस सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट ललितपुर व एस एस ई रेल पथ ने घटनास्थल पर मौका मुआयना किया, किंतु कोई बड़ा पत्थर के स्थान पर पत्थर के छोटे टुकड़े मिले। इस घटनाक्रम से उक्त गाड़ी कुछ मिनट तक खड़ी होकर गई। संभावना है कि दुर्घटना करने के लिए किसी चरवाहे या मनचले ने पटरी पर बोल्डर रख दिया होगा।