– झांसी से गलत ट्रेन में सवारी व लापरवाही से हुआ हादसा
झांसी। झांसी से राजमुंदरी जाने के लिए गलत ट्रेन में सवार गोरखपुर के अजय कुमार, विजय कुमार, संजय कुमार, संदीप कुमार समेत पांच लोग हड़बड़ी में चलती ट्रेन से झांसी-करारी सेक्शन में थाना सीपरी बाजार क्षेत्र के कच्चे पुल आउटर के पास कूद गए, जिसमें 35 वर्षीय अजय कुमार की मौके पर मौत हो गई, जबकि घायल विजय कुमार, संजय कुमार, संदीप कुमार समेत चार यात्रियों को इलाज हेतु भर्ती कराया गया है।
24 जून की रात घटित घटना के संबंध में बताया गया है कि रात 00.45 बजे आरपीएफ को सूचना मिली कि गाडी सं. 02805 से झाॅसी-करारी के मध्य किमी नंबर 1129/12 पर चलती गाडी से उतरते समय गिर कर कई यात्री घायल हो गए। इस सूचना पर झांसी स्टेशन पोस्ट से स0उ0 निरीक्षक नागेन्द्र सिह हमराह स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वहां पता चला कि पांच यात्री जिनका गाडी सख्या 02806 मे झांसी से आरक्षण था परन्तु वह लोग झांसी स्टेशन से गलत गाडी नंबर 02805 में सवार हो गए। जब गाड़ी क्र. 02805 झांसी से दिल्ली की तरफ 00.27 बजे रवाना हुई तो पता चला कि वह गलत गाड़ी में सवार हो गए हैं। इस पर पांचों यात्री कि.मी. क्र. 1129/12 पर चलती हुई गाड़ी से कूद गए जिससे एक यात्री की मौके पर ही मृत्यु हो गई व एक यात्री गम्भीर एवम अन्य तीन यात्रियो को भी मामूली चोट लगी। मौके पर पहुंचे रेलवे डाक्टर अमन अहमद द्वारा रेलवे एम्बुलेन्स से इलाज के लिये चारों को भेजा गया। इस दौरान जीआरपी झांसी थाना के प्र0आ0 अवधेश कुमार हमराह स्टाप भी मौजूद रहे। उधर, गाड़ी क्रमांक 02806 रात 01.03 बजे आई और 01.15 बजे रवाना हो गई।
इस घटनाक्रम में मृतक का नाम अजय कुमार (35) पुत्र नेबुलाल निवासी- देवकली धर्मसेना थाना गंगाहा जिला गोरखपुर, उ.प्र। जबकि गंभीर रूप से घायल का नाम विजय कुमार (28 वर्ष) पुत्र नेबुलाल, मामूली घायलों के नाम संजय (25 वर्ष) पुत्र नेबुलाल निवासी- देवकली धर्मसेना थाना गंगाहा जिला गोरखपुर, उ.प्र, संदीप (28 वर्ष) पुत्र घुरउ प्रसाद व जगमोहन (40 वर्ष) पुत्र छविलाल निवासी- देवकली धर्मसेना थाना गंगाहा जिला गोरखपुर, उ.प्र है। यह सभी यात्रियों को झांसी से राजमुंदरी की यात्रा करना था। इनका आरक्षण AC-3 में गाड़ी सं. 02806 में था। यह गाड़ी 24 जून को डिपार्चर- 01.15 बजे था।