– चोरी के सामान की तलाशी के दौरान हुआ भंडाफोड़
झांसी। एक अजीबोगरीब घटनाक्रम में झांसी के मोठ थाने की पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लग गई जब बस की तलाशी के दौरान एक कछुआ तस्कर उनके हत्थे चढ़ गया। उसके कब्जे से 460 जिंदा कछुए भी बरामद किए गए।

दरअसल कानपुर से झांसी की ओर चली आ रही बस के किसी यात्री ने शिकायत की कि उसका सामान बस में से गायब हो गया है। बात इतनी बढ़ गई कि बस को मोंठ थाना क्षेत्र में एक ढाबे पर रोक दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस बस पर पहुंच गई। पुलिस ने चोरी गए समान की बस में तलाशी लेना शुरू कर दी। तलाशी के दौरान अचानक पुलिस हाथ जो सामने आया उसे देखकर सभी आश्चर्य चकित रह गए। बस में कई टोकरियों में जिंदा कछुए रखे हुए थे। यह देख कर सभी कछुओं को बस से उतारा गया और उनके मालिक को भी हिरासत में ले लिया गया। कछुओं की गिनती की गई तो वे कुल 460 निकले। पूछताछ करने पर उन्हें ले जाने वाले युवक ने बताया कि वह उन्नाव का रहने वाला है। इन कछुओं को लेकर वह कानपुर से मालेगांव जा रहा था। पहले भी कई बार इस प्रकार से वह कछुओं की तस्करी कर चुका है। लेकिन आज इस चेकिंग के दौरान वह पकड़ा गया । बरामद किए गए कछुओं को वन विभाग की टीम के सुपुर्द कर आरोपी को जलचर प्राणियों की तस्करी के जुर्म में पुलिस ने हिरासत में ले लिया।