– बुंदेलखंड में होगी क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्म शूटिंग की भरमार, क्लियरेंस हेतु सिंगल विंडो सिस्टम का प्रस्ताव

 झांसी। बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष व फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला ने बताया कि प्रदेश में छोटे कलाकारों व रंगकर्मियों के उत्थान व प्रोत्साहन की योजना है। उन्होंने पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम से मुलाकात कर कलाकारों के उत्थान के लिए पहल करने की बात कही थी। जिस पर तय किया गया कि अगर कोई स्थानीय कलाकार किसी प्रसिद्ध धार्मिक, ऐतिहासिक पर्यटन स्थल को लेकर 10 से 15 मिनट की डॉक्यूमेंट्री व ऐसे स्थलों की कहानी नुक्कड़ नाटकों के जरिए बताई/बनाई जाती है, तो उसे संस्कृति विभाग खरीदेगा व सरकार प्रायोजित करेगी।

नोयडा में फिल्म सिटी पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि फिल्म निर्माताओं को सुविधा हेतु हर जिले में फिल्म की शूटिंग के लिए क्लियरेंस हेतु सिंगल विंडो सिस्टम का प्रस्ताव दिया गया है। इसके साथ ही शूटिंग में एक नोडल अफसर की तैनाती करने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि फिल्म सिटी से बुंदेलखंड को काफी फायदा मिलने जा रहा है। दरअसल, सरकार प्रदेश में फिल्म बनाने पर फिल्म निर्माताओं को 30 फीसदी इंसेन्टिव दे रही है। इस योजना में अगर फिल्म में स्थानीय कलाकार और टेक्नीशियन काम करेंगे तो 10 फीसदी इंसेन्टिव अतिरिक्त दिया जा रहा है। बुंदेलखंड में आने वाले छह महीने में फिल्म शूटिंग की भरमार हो सकती है। यहां क्षेत्रीय भाषाओं भोजपुरी, हरियाणवी, पंजाबी, अवधी, ब्रज और बुंदेली में फिल्में बनाने के लिए बुंदेलखंड में फिल्म निर्माता और निर्देशकों का आना होगा। इससे स्थानीय कलाकारों और तकनीकी जानकारों को फायदा पहुंचेगा। इस दौरान पुष्पेन्द्र सिंह चौहान भी उपस्थित रहे।