झांसी। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने झांसी की जिला  कार्यकारिणी का गठन नए सिरे से कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने संगठन का झांसी के जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी धर्मेंद्र भदौरिया को सौंपते हुए बताया कि वह 101 साथियों के साथ व्यापारियों के लिए हर वक्त खड़े रहेंगे। बनवारी लाल कंछल ने बताया कि वर्तमान में व्यापारी वर्ग खासा परेशान है, जिसकी बेहतरी के लिए संगठन में फेरबदल की आवश्यकता थी, धर्मेंद्र भदोरिया लंबे समय से व्यापारियों के लिए संघर्ष करते रहे हैं, ऊर्जावान व्यक्तित्व है सभी लोगों ने जब उनके प्रति आशा भरी निगाह से देखा, तब धर्मेंद्र भदोरिया को जिले की कमान सौंपी गई है, जिसका लगातार विस्तार अब धर्मेंद्र के हाथ में है।
इस दौरान झांसी जिले की नई कार्यकारिणी का गठन कर उसकी घोषणा की गई जिसमें धर्मेंद्र भदोरिया को जिला अध्यक्ष, राकेश प्रजापति को जिला महामंत्री एवं संजीव अग्रवाल को जिला कोषाध्यक्ष व साथ ही विष्णु हरि जालान को प्रांतीय महामंत्री की जिम्मेदारी दी गई । कार्यक्रम में पंकज सिरोठिया, संजीव पाठक, दीपक स्वामी, राकेश साहू, राजेश साहू, संतोष अग्रवाल , शिवकुमार राय, संजीव यादव, राम बाबू, भगत सिंह, महेश राय, प्रहलाद यादव, राजू कनोडिया, लाला अग्रवाल, विनोद साहू, नीरज सोनी, अजय मिश्रा, अनिल सोनी, राजेंद्र अग्रवाल दबा व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, रक्षा व्यापार मंडल के अध्यक्ष मौजूद रहे। इस दौरान संतोष अग्रवाल को मानिक चौक व्यापार मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।