झांसी। 20 जुलाई को आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह यादव ने हमराह स्टाफ के साथ दौराने गस्त झांसी -मुस्तरा स्टेशन  के मध्य किलोमीटर नंबर 1128/27-29 के मध्य 4 व्यक्तियों को चोरी की रेलवे संपत्ति के साथ  गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए आऱोपियों के नाम लक्ष्मी नारायण कुशवाहा पुत्र कमल कुशवाहा व छोटू रैकवार पुत्र कल्लू रैकवार निवासी इंद्रबीर नगर फुटेरा बरुआसागर थाना बरुआ सागर जिला झांसी, नीरज पुत्र नत्थू ठाकुर निवासी जीवन नगर गाचछी थाना बल्लभगढ़ जिला फरीदाबाद हरियाणा, संतोष पुत्र जगदीश ठाकुर निवासी नगरा प्रतापपुरा थाना प्रेम नगर जिला झांसी हैं। पूछताछ में पकड़े गए आऱोपियों ने बताया कि बरामद रेल सम्पत्ति उन्होंने झांसी-मुस्तरा सेक्शन से चुराई थी और बेचने ले जा रहे थे।

इसी तरह उप निरीक्षक उमा यादव हमराह स्टाफ द्वारा दौराने गस्त झांसी -बिजौली के मध्य A केविन झांसी के पास किलोमीटर नंबर 1124/19-17 के मध्य तीन व्यक्तियों को चोरी की रेलवे संपत्ति के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम सीताराम पुत्र बैजनाथ रजक निवासी ग्राम पोस्ट कुरई थाना दीगौड़ा जिला निवाड़ी, बबलू पुत्र स्वर्गीय सूरज सिंह अहिरवार निवासी करारिया थाना करारिया जिला विदिशा मध्य प्रदेश, महेश पुत्र गोविंद राजपूत निवासी ग्राम केलपुरा थाना बल्देवगढ़ जिला टीकमगढ़ बताए। उन्होंने स्वीकारा कि बरामद रेल सम्पत्ति उन्होंने बिजौली के निकट से उड़ाई थी।