झांसी। रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि 3 अगस्त को कोटरा-डबरा के मध्य किलोमीटर संख्या 1176/02-28 पर सिंध नदी खतरे के निशान से ऊपर देर रात रेल प्रशासन सतर्क हो गया तथा त्वरित रूप से अधिकारियों एवं इंजीनियरों की टीम सिंध नदी के जल स्तर पर नजर रखने तथा ट्रैक की सुरक्षा और संरक्षा के लिए रवाना हुई।  मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर  सहित अन्य अधिकारी  मंडल नियंत्रण कार्यालय पहुंचे तथा हालातों पर निरंतर नज़र बनाए रखी जलस्तर खतरे  ऊपर जाने पर रात्रि 3 अगस्त को लगभग  23.45 बजे से 01.57 तक डाउन(दिल्ली की ओर) लाइन पर ट्रेनों का सञ्चालन बाधित रहा उसके बाद काशन (निर्धारित रेल गति के साथ ) रेल सञ्चालन शुरू किया गया।  अप दिशा का ट्रेन सञ्चालन यथावत बना रहा। 4 अगस्त को मंडल रेल प्रबंधक श्री माथुर ने सिंध नदी के रेल ब्रिज का निरीक्षण किया। इसके साथ ही रेल अधिकारीयों और इंजीनियर्स की टीम को संरक्षित सञ्चालन हेतु आवश्यक दिशा – निर्देश दिये। संरक्षा की दृष्टि से गाडी सं 01807 झाँसी-आगरा तथा  गाडी सं 01808 आगरा-झाँसी 4 अगस्त को रद्द किया गया था