झांसी। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात उ.नि. उमा यादव, स.उ.नि. विजय सिंह यादव, आ. साहिल झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 02 दिल्ली एण्ड साइड में गस्त कर रहे थे तभी 13 वर्षीय ्नाबालिग लड़का संदिग्ध हालात में दिखाई दिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह  पापा की डांट से नाराज होकर घर पर बिना बताए झांसी चला आया। उसने अपना नाम उमेश (काल्पनिक) पुत्र राजू आदिवासी निवासी ग्राम एकतानगर पलेरा थाना पलेरा जिला टीकमगढ़ मध्य प्रदेश बताया। उसे पोस्ट पर लाकर प्रभारी निरीक्षक के आदेशानुसार अग्रिम कार्यवाही हेतु  रेलवे चाइल्ड की सुपुर्दगी में दे दिया गया। इसी प्रकार उ.नि. उमा यादव, स.उ.नि. विजय सिंह यादव आ. साहिल झांसी स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में गस्त कर रहे थे तभी लगभग 17 वर्षीय किशोरी संदिग्ध अवस्था में दिखाई दी। पूछताछ में उसने बताया कि पढ़ाई ना करने तथा पिछले साल हाई स्कूल में फेल हो जाने के कारण मम्मी हमेशा डांटती थीं। डांट से नाराज होकर वह घर पर बिना बताए भाग निकली। उसे नहीं पता कि कहां जाना है। उसने अपना नाम अनु (काल्पनिक) पुत्री ओंमकार निवासी ग्राम उतरवा थाना बिसंडा जिला बांदा उत्तर प्रदेश बताया। उसे पोस्ट पर लाकर प्रभारी निरीक्षक के आदेशानुसार अग्रिम कार्यवाही हेतु रेलवे चाइल्ड लाइन की सुपुर्दगी में दे दिया गया।