– शिक्षकों ने किया स्वागत

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय भूगर्भ विज्ञान विभाग के आचार्य डा. एम एम सिंह को अभियांत्रिकी संकाय का अधिष्ठाता यानी डीन और निदेशक नियुक्त किया गया है। आज अभियांत्रिकी संस्थान में आयोजित विशेष कार्यक्रम में शिक्षकों ने प्रो. सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर प्रो. सिंह ने सभी शिक्षकों से पूरी निष्ठा और मनोयोग से कार्य कर विश्वविद्यालय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा सभी सिक्षक एकजुट होकर संस्थान को नयी ऊँचाइयों तक पहुँचाने का कार्य करे कोई भी कार्य हेतु बिना किसी झिझक के सीधे मिले पठन पाठन के कार्य को सुगम बनाते हुए छात्रों की समस्याओं को प्रमुखता से दूर करें और शोध कार्य को आगे बड़ाएँ इसी क्रम में सभी सिक्षको ने भव्यता से स्वागत किया
इस विशेष कार्यक्रम में आर्किटेक्चर संस्थान की निदेशक डा.सोमा मिश्रा. डा.एपीएस गौर. डा. ललित गुप्ता. इंजी. बृजेश लोधी. इंजी.लाखन यादव. इंजी राम सिंह कुशवाहा. इंजी. संदीप मिश्र. डा.राजीव सेंगर. डा. शुभांगी निगम. इंजी. साक्षी दुबे. इंजी. राजेश वर्मा. विशाल आर्या , विवेक पाटकर ,विजय वर्मा, दिनेश दिवेदी , विक्रम निरंजन समेत समस्त समन्वयक और शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन इंजी राहुल शुक्ल ने किया। अंत में इंजी. बृजेश लोधी ने आभार व्यक्त किया।