ग्वालियर। ग्वालियर में ट्रेन में अलार्म चेन पुलिंग की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (द्वितीय) अखिल शुक्ल एवं मंडल सुरक्षा आयुक्त आलोक कुमार द्वारा 21 नवंबर को ग्वालियर स्टेशन पर सघन जांच अभियान चलाया गया I उन्होंने वाणिज्य, परिचालन एवं रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षकों एवं अन्य पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की एवं अलार्म चेन पुलिंग की घटनाओं की रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए I इस दौरान ग्वालियर से गुजरने वाली गाड़ियों में अचानक बढ़ी एसीपी की घटनाओं की रोकथाम हेतु आवश्यक उपायों पर योजना तैयार की गयी I
बैठक में चर्चा के कुछ बिंदु निम्न वत रहे
1. प्लेटफार्म पर वाणिज्य एवं रेलवे सुरक्षा बल की टीमें को कार्यरत करने के निर्देश दिए गए I
2. ट्रेनों को चिन्हित करने के लिए निर्देश दिए गए, जिनके स्टॉपेज कम है एवं चढ़ने उतरने वाले यात्रियों की संख्या अधिक है I
बैठक के दौरान मध्य रात्रि 12:00 से सुबह 7:00 बजे तक गुजरने वाली गाड़ियों पर विशेष नज़र रखने को निर्देश दिया गया I यात्रियों को उपलब्ध यात्री सुविधाएं जैसे 139 रेल मदद हेल्पलाइन पर डेस्टिनेशन एलर्ट एवं वेक अप अलार्म जैसी सुविधाओं के बारे में जागरूक किया जाए इस संबंध में पंपलेट एवं पोस्टर के जरिए जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए गये I साथ ही साथ अलार्म चेन पुलिंग से अन्य यात्रियों पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव एवं अनावश्यक अलार्म चेन पुलिंग किए जाने पर दंडात्मक प्रावधानों के संबंध में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया I
संयुक्त निरीक्षण टीम ने यात्रियों के दृष्टिकोण से ट्रेनों पर चढ़ने के दौरान होने वाली असुविधा के विषय में भी जानकारी ली एवं द्वितीय सीटिंग कोचों की पोजीशन की मैनुअल उद्घोषणा निरंतर एवं निर्बाध रूप से किए जाने पर जोर दिया I
श्री आलोक कुमार ने आरपीएफ स्टाफ को निर्देश दिए कि ओरिजनेटिंग ट्रेनों पर स्टाफ द्वारा विसलिंग (सिटी) एवं मेगा फोन के द्वारा उद्घोषणा किए जाने पर बल दिया I अनावश्यक एसीपी घटनाओं को नियंत्रित करने हेतु इस ड्राइव को अगले 15 दिनों तक चलाया जायेगा I डायल 139 के माध्यम से वेक उप अलार्म तथा डेस्टिनेशन एलर्ट लगाने हेतु – 139 डायल करें फिर भाषा के लिए विकल्प चुनी 1 या 2, इसके बाद जानकारी से सम्बंधित विकल्प 2, इसके बाद 7 डायल करें तथा वेक उप अलार्म सेट करें I