– विशेष दल ने बीयू के छात्रों को वायु सेना की सेवा में जाने के तौर तरीके भी बताए

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को भारतीय वायु सेना के एक विशेष दल के सदस्य अधिकारियों ने वायुयान उड़ान प्रशिक्षण और वायु सेना में सेवा प्राप्त करने के तौर तरीकों संबंधी बारीकियों से अवगत कराया। इसके साथ ही युवकों और युवतियों के लिए वायु सेना में उपलब्ध सेवा के अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

विश्वविद्यालय के गांधी सभागार में अभियांत्रिकी संस्थान के डीन प्रो. एम एम सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस में विंग कमांडर रत्नाकर देशमुख, फ्लाइट ले. अपूर्वा ने विद्यार्थियों को वायुयान उड़ाने के तौर तरीकों के बारे में जानकारी दी। विशेष दल के सदस्यों ने स्टीमुलेटर के प्रयोग के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को एयर फोर्स की सेवा में जाने के विविध विकल्पों और उनके प्रयोग के बारे में भी विस्तार से बताया। भारतीय वायु सेना की विशिष्टताओं के बारे में भी विस्तार से बताया और विद्यार्थियों के सवालों का जवाब भी दिया। भारतीय वायु सेना के अधिकारियों की टीम में 12 लोग शामिल रहे। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि कुलसचिव नारायण प्रसाद. डा. डीके भट्ट. डा. एपीएस गौर. डा. ललित कुमार गुप्ता. इंजी. बृजेश लोधी. डा. मुन्ना तिवारी समेत अनेक लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डा.एपीएस गौर ने किया। अंत में इंजी. राहुल शुक्ला ने आभार व्यक्त किया। भारतीय वायु सेना के अधिकारियों ने एयरफोर्स की विशेष किट भी बच्चों में वितरित की।